चार धाम यात्रा की सुरुवात यमनोतरी और गंगोत्री धाम से होने के मध्य नजर संतोष कुमार भट्ट जिला पूर्ति अधिकारी एवं श्री अश्वनी सिंह DFSO द्वारा क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक दुर्ग लाल भारती पूर्ति एवं पूर्ति निरीक्षक बड़कोट श्री प्यार दास के साथ यमुनोत्री यात्रा मार्ग की संयुक्त चेकिंग की गई। जिसमें दुकानों पर रेट लिस्ट आवश्यक रूप से लगाने, खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, एवं साफ-सफाई रखने, एक्सपायरी वस्तुओं की बिक्री रोकने, यात्रियों से शालीन व्यवहार करने, घरेलू गैस के व्यवसायिक उपयोग को रोकने, खाद्य सुरक्षा विभाग से फूड लाइसेंस प्राप्त करने आदि के संबंध में जांच की गई।
कुछ दुकानों पर एक्सपायरी डेट का सामान मिला जिसे दुकानों से हटवा दिया गया एवं नष्ट कर दिया गया। रेट लिस्ट अभी कई दुकानों पर नहीं लगी थी जिन्हें 1 तारीख तक लगाने हेतु दुकानदारों द्वारा आश्वस्त किया गया। साथ ही दुकानदारों को एक्सपायरी सामान ना बेचने के संबंध में कड़े निर्देश दिए गए। यात्रा मार्ग पर अवस्थित खाद्य पदार्थ विक्रेता दुकानों के संचालकों से जानकी चट्टी और स्यानाचट्टी मैं बैठक भी की गई जिसके अंतर्गत रेट लिस्ट , खाद्य पदार्थों की बिक्री, संरक्षण एवं शालीन व्यवहार के संबंध में सभी दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए गए। सभी दुकानदारों द्वारा आश्वस्त किया गया कि वे सभी निर्देशों का पूर्ण पालन करेंगे और यात्रा को सफल बनाएंगे तथा किसी भी आपदा की स्थिति में विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने को तैयार है पूर्व में भी उन के द्वारा इस क्षेत्र में कार्य किए गए हैं। दोनों क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षकों को भी निर्देशित किया गया कि यात्रा मार्ग पर नियमित निगरानी एवं निरीक्षण करते रहेंगे एवं उसकी निरीक्षण आख्या से जिला कार्यालय को भी अवगत कराते रहेंगे। किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए कार्रवाई करेंगे।