Uttarkashi
नशे के सौदागर देव भूमि में भी अपनी पैठ बना चुके है | उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस ने १६ ग्राम स्मैक के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया |
उत्तरकाशी पुलिस कप्तान मणिकान्त मिश्रा ने बताया कि रूडकी से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में तीन युवक उस्मान, शौक़ीन और शोएब उत्तरकाशी में स्मैक बेचने आये थे| मौके पर आरोपियों से १६ ग्राम स्मैक बरामद हुई है | तीनो को न्यायलय में पेश किया जा रहा है |
सूत्रों कि माने तो देहरादून और हरिद्वार से उत्तरकाशी आने वाले निजी वाहन का भी उपयोग स्मैक कि तस्करी के लिए किया जा रहा है जिसमे कुछ कर्मचारियों का नाम भी सामने आ रहे है| पुलिस कप्तान ने बताया कि इन सभी बिन्दुओ पर जाँच कि जा रही है साथ ही आरोपियों का पूर्व इतहास भी खंगाला जा रहा है | \\
बेहतर तालीम के सपने को लेकर अभिभावक अपने बच्चो को अपनी हैसियत से भी अच्छे माहोल में रखने की कोशिश करते है वही बुरी संगत में पड़कर नयी पीढ़ी नशे के दलदल ने फंसती चली जा रही है |