उत्तरकाशी : शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा 26 जुलाई को कारगिल दिवस

Share Now

आगामी 26 जुलाई को कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाए जाने की तैयारियों को लेकर डीएम अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के सफल सम्पादन के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा की शौर्य दिवस के अवसर पर जनपद के शहीद वीर सपूतों के परिजनों को सम्मानित किया जाय। तथा विद्यालयों,शिक्षण संस्थानों में कारगिल युद्ध में शहीद हमारे वीरसपूतों के साहस,पराक्रम एवं बलिदान पर छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध,चित्रकला आदि प्रतियोगिता कराई जाए। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पाने वाले छात्राओं को सम्मानित किया जाय। जिलाधिकारी ने शौर्य दिवस की समुचित तैयारी करने के निर्देश सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी को दिए।
सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी सूबेदार महावीर सिंह राणा ने बताया कि शौर्य दिवस कार्यक्रम शहीद पार्क ज्ञानसू में आयोजित होगा। सर्वप्रथम प्रातः 10 बजे कारगिल युद्ध में शहीद जिले के वीर सपुत दिनेशचंद कुमाई के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा। तथा 12 बटालियन आईटीबीपी और पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। साथ ही एनसीसी की परेड भी होगी। इस दौरान स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
बैठक में सीडीओ गौरव कुमार,सीएमओ डॉ केएस चौहान, एसडीएम मीनाक्षी पटवाल,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,आईटीबीपी के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!