उत्तरकाशी : मित्रता के स्लोगन को चरितार्थ कर रही उत्तराखंड कि मित्र पुलिस

Share Now

उत्तराखंड में खाकी अपनी नयी पहिचान बना रहा है | अविभाजित उत्तरप्रदेश के समय पुलिसिया दबंगता से दूर मित्र पुलिस नए अवतार में नजर आ रही है | महामारी के इस दौर में जब कोई अपना सगा सम्बन्धी आपके पास नहीं है तब उत्तराखंड पुलिस के जवान पलक झपकते ही आपके पास है |  आपकी हर जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए | इसी कड़ी में उत्तरकाशी जिले की  पुरोला पुलिस ने कोरोना संक्रमित ऐसे व्यक्ति के अंतिम संस्कार कि व्यवस्था की जिसके घर में पत्नी के अलावा सिर्फ दो छोटे छोटे बच्चे थे और कोरोना से मौत हो जाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए कोई चार कंधे खोजे नहीं मिल रहे थे|

मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशानिर्देशन में कोरोना काल के दौरान गरीब,असहाय,बीमार एवं सीनियर सिटीजन एवं जरुरतमंद लोगों की किसी भी प्रकार की  सहायता को उत्तरकाशी पुलिस लगातार लगातार तैयार है।

थानाध्यक्ष पुरोला श्री प्रदीप तोमर द्वारा आज रविवार को कोरोना मृतक धीरेन्द्र पुत्र स्व0 उपेन्द्र  निवासी नेलाड़ी थाना पुरोला जिनके घर पर 02 छोटे बच्चे व पत्नी है, की सूचना पर मानवता का परिचय देते हुये पुलिस टीम व एस0डी0आर0एफ0 के सहयोग से शव को एम्बुलेंस से यमुना नदी के तट पर लाकर अन्तिम संस्कार करवाया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!