टिहरी जिले की सीमा से लगा हुआ उत्तरकाशी जिले का महत्वपूर्ण थाना धरासु अब नगर पालिका क्षेत्र मे एनएच के आसपास ही मौजूद रहेगा । प्रदेश के कैबनेट मंत्री सतपाल महाराज ने स्थानीय लोगो की मांग पर समबन्धित विभाग को निर्देश दिये । गौरतलब है कि पावर निर्माण के दौरान धरासु के पास बड़ी तादाद मे मजदूर बस्ती होने के चलते उस वक्त कानून व्यवस्था को देखते हुए धरासु के पास पुलिस थाना खोला गया था । बदलते दौर मे जब बांध निर्माण पूर्ण हो गया तब धरासु के पास थाने की जगह कम पड़ने लगी तब पुलिस चौकी चिन्यालीसौड़ को ही थाना धरासु के रूप मे उपयोग किया जाने लगा लेकिन बढ़ती आबादी के साथ ये स्थान भी धीरे धीरे कम पड़ने लगा । इसके साथ ही थाने मे तैनात स्टाफ के लिए अवसीय कॉलोनी निर्माण की जरूरत को देखते हुए थाने को नालुपानी शिफ्ट किए जाने की सुगबुगाहट होने लगी । जिसके बाद बीजेपी चिन्यालीसौड़ के मण्डल अध्यक्ष विजय बडोनी ने स्थाईय लोगो की तरफ से कैबनेट मंत्री सतपाल महाराज से थाना एनएच से लगे पालिका क्षेत्र मे ही रहने देने की मांग की । मण्डल अध्यक्ष बाडोनी ने बताया कि कैबनेट मंत्री ने दूरभास पर उनकी मांग का समर्थन करते हुए संबन्धित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है ।
उत्तरकाशी दौरे पर आए उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के चिन्यालीसौड़ पहुंचने पर जिला अध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान ,मण्डल अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ विजय बडोनी जी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया , महाराज ने सभी जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से वार्ता की व हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता हेतु कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र देते हुए मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी के द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचने का आवाहन किया, इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विजय बडोनी ने धरासु थाने को नालूपानी की जगह नगर क्षेत्र में ही किसी जगह बनवाने हेतु ज्ञापन दिया जिसका संज्ञान लेते हुए कैबनेट मंत्री के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साशन स्तर पर दिशा निर्देश करते हुए थाने को यथावत रखने के निर्देश दिए ,जिसके लिए मण्डल मण्डल अध्यक्ष विजय बडोनी व समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा कैबनेट मंत्री का हार्दिक आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्रीमती पूनम रमोला,पूर्व जिला उपाध्यक्ष खिमानन्द बिजल्वाण ,मण्डल महामंत्री श्याम लाल जोशी, उपाध्यक्ष संजय कंडियाल,सोशलमीडिया प्रभारी टिहरी लोकसभा राजेन्द्र रांगड़ ,पूर्व ब्लाक प्रमुख बिजेन्द्र रावत, श्रीमती रजनी कोटवाल,जेष्ट प्रमुख कुलदीप राणा ,चैन सिह महर,विजयपाल ,शक्ति केंद्र संयोजक आत्माराम डबराल,राजेन्द्र पंवार ,जगबीर भण्डारी व बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।