जिले में कोविड19 महामारी में प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओँ के जायजा लेने पहुँचे राज्य मंत्री यतीश्वरानन्द अपने तीन दिवसीय उत्तरकाशी जिले का दौरे पर है इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट ततकाल सुरु करने के निर्देश दिए साथ ही विधायक यमनोत्री केदार सिंह रॉवत की मांग पर चिन्यालीसौड़ को उप जिला अस्पताल बनाने के लिए सीएमओ को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
प्रदेश के भाषा, पुनर्गठन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जनपद उत्तरकाशी के कोविड-19 व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द अपने तय कार्यक्रमानुसार कल देर रात चिन्यालीसौड़ पहुँचे।
माननीय राज्यमंत्री द्वारा आज प्रातः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ का निरीक्षण कर कोविड-19 व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। आबादी को देखते हुए अस्पताल में 50 से अधिक कोविड आईसीयू बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने चिन्यालीसौड़ सीएचसी को उप जिला अस्पताल बनाने का आग्रह किया, जिस पर माननीय मंत्री द्वारा सीएमओ को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उसके उपरांत मा.मंत्री ने उत्तरकाशी में जिला अस्पताल, गढ़वाल मंडल विकास निगम में संचालित कोविड केयर सेंटर का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। तथा सीएमएस से विस्तृत रूप कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण को लेकर किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री श्री स्वामी ने कहा कि वैश्विक महामारी से सर्वप्रथम मानव जीवन को बचाना सरकार की प्राथमिकता है। कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए समय से डिमांड भेजी जाय। जिला अस्पताल ऑक्सीजन प्लांट को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। ताकि आने वाले समय में मरीजों को इसका लाभ मिल सकें। इसके अतिरिक्त मा.मंत्री ने कोरोना मरीजों के अलावा सामान्य मरीजों के लिए भी अलग से बैड तैयार रखने के निर्देश दिए। ताकि सामान्य मरीजों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करने पड़ें। वैश्विक महामारी से निपटने के लिए अस्पताल में डॉक्टर,नर्स आदि स्टाफ की कमी न हो इसकी जिम्मेदारी सरकार ने जिलाधिकारियों को दी है। जनपद में कोविड-19 नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है। डॉक्टर्स द्वारा दिन- रात मानव जीवन को बचाने के लिए बेहतर सेवाएं दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि माननीय मंत्री तीन दिवसीय जनपद भ्रमण रहेंगे। तथा कोविड व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
इस दौरान विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा,सीएमओ डॉ डीपी जोशी,सीएमएस एसडी सकलानी,ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत,जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान,लोकेंद्र बिष्ट,सुधा गुप्ता,पवन नोटियाल, विजयपाल मखलोगा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।