यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया वाहन चैकिंग अभियान
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने व आगामी मुहर्रम तथा स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा निर्देशन में आज 06.08.2022 को यातायात पुलिस द्वारा निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में उत्तरकाशी में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 40 लोगों के मौके पर चालान किये गए। 05 वाहन सीज किये गए जबकि शराब पीकर वाहन चलाने वाले 02 वाहन चालकों को गिरफ्तार कर कोतवाली उत्तरकाशी में दाखिल किया गया।