उत्तरकाशी : सीएम से मिले ग्रामीण – 12 अक्टूबर को कोटधार मे होने वाले भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शनपर पुनर्विचार

Share Now

चिन्यालीसौड़: प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा मनबीर सिहं चौहान की अगुवाई मे पट्टी दशगी बिष्ट, हातड़, भण्डारस्यू का एक शिष्ट मण्डल मुख्यमन्त्री पुष्कर सिहं धामी को मुख्यमन्त्री आवास  देहरादून मे क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए मिले, मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक आश्वासन दिया|   क्षेत्रवासियों की मुख्य  मांगो मे –  कोटधार दशगी मे जिला सहकारी बैंक की शाखा , धार कोट बिजोटी मे राजीव नवोदय  विद्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति, बनगांव –चोपड़ा- कसलाना मोटर मार्ग निर्माण शीघ्र  प्रारम्भ करने ,  पलायन को रोकने वाली कालेज रोड कोटधार को शीघ्र स्वीकृति, पट्टी भण्डारस्यूं के  बला मोटर मार्ग निर्माण की  स्वीकृति व पट्टी दशगी के   ग्राम पंचायत सूरी मे चामेरी से सूरी मंदिर होते हुए होड़ा तक मोटर मार्ग निर्माण, देहरादून से नैनबाग कोटधार ब्रह्मखाल उतरकाशी के लिए परिवहन निगम की बस सेवा सुरू करने के साथ ही   शिष्टमण्डल ने मुख्यमन्त्री से तिलाड़ी सहीद स्मारक समिति कोटधार  दशगी हातड़ द्वारा आयोजित होने वाले आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि का निमंत्रण का मांग पत्र दिया,  मुख्यमंत्री ने शिष्ट मण्डल को शीघ्र  समस्या का निस्तारण करने का भरोषा दिया, |

प्रतिनिधिमंडल मे आजाद पंचायत सर्वोदय संगठन के मुख्य संयोजक  चिरंजीव प्रसाद अवस्थी, व दशगी हातड़ बिष्ट पट्टी बिकास समिति के सचिव

 भाजपा नेता राजेन्द्र रांगड़ ने मुख्यमंत्री को बताया कि इन जायज मांगो के लिए क्षेत्रवासी कई बार धरना प्रद्रशन कर चुके हैं, तथा इस बार भी अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो क्षेत्रीय ग्रामीण एक बार फिर धरना प्रदर्शन के साथ भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे।

वहीं मुख्यमन्त्री से हुई वार्ता से स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए पूर्व निर्धारित 12 अक्टुकबर को कोटधार बाजार मे होने वाले भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को चलाने व स्थगित करने पर  जनता से रायसुमारी करके आंदोलन की अगली  रणनीति बैठर कर तय की जाएगी।

इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी बरिष्ठ भाजपा नेता मनबीर सिहं चौहान,  राजेन्द्र रांगड़, नत्थी सिहं भण्डारी, डाक्टर जनानन्द नौटियाल, दुर्गेश सिलवाल, चिरंजीब अवस्थी, दिनेश रांगड़, सुबर्धन नाथ सहित कई  मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!