वन्य जीवो की शिकायत वन मंत्री सुबोध उनियाल से – ‘एक साल नई मिसाल‘

Share Now

उत्तराखंड बीजेपी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, उत्तराखण्ड श्री सुबोध उनियाल ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए  अपनी विधायक निधि से 50 लाख से अधिक की धनराशि स्वीकृत की

‘‘कैबिनेट मंत्री और  विधायक नरेंद्र नगर  ने 03 स्वायत्त सहकारिता समूह को 80 प्रतिशत अनुदान पर फार्म मशीनरी बैंक एवं 02 महिलाओं को आटा चक्की प्रमाण पत्र वितरित किए और शिविर में पंजीकृत जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना।

 

शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज हॉल, पावकी देवी, नरेन्द्रनगर में वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड श्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘एक साल नई मिसाल‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘जन सेवा‘ थीम पर बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। देर सांय तक चले बहुउद्देशीय शिविर में 175 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किए गए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। ।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा में 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है, साथ ही ऐसी पर्यटन नीति बनाई गई है, जिससे  तहत व्यापार को बढ़ाकर आर्थिकी किया जाना है । सरकार द्वारा चुनाव से पहले उज्जवला गैस कनेक्शन के तहत तीन सिलेण्डर दिये जाने के वादे को क्रियान्वित किया गया। वात्सलय योजना के तहत कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष तक तीन हजार महीना एवं सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दिये जाने पर तत्काल कार्यवाही की गई। कहा कि कुछ लोगों ने प्रतियोगिता परीक्षाओं में पैंसों का लालच देकर को प्रभावित करने का प्रयास किया, जिनके खिलाफ सरकार ने तत्काल कार्यवाही की गई और नकल विरोधी अध्यादेश लाया गया। वन मंत्री जी ने कहा कि वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। वन्य जीवों के आक्रमण से मानव सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। कहा कि राज्य सरकार ने अपने पहले साल में नीति एवं नियत को प्रदर्शित कर सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया है।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल स्थापित कर लोगों को लाभान्वित किया गया। इस मौके पर पशुपालन विभाग द्वारा 25 पशु चिकित्सा औषधि वितरण, चिकित्सा विभाग द्वारा 73 एलोपैथिक एवं आयुर्वेदिक ओपीडी, समाज कल्याण विभाग द्वारा 02 वृद्धा पंेशन, 01 विधवा पुत्री शादी एवं 02 विकलांग पेंशन के फार्म वितरित, कृषि विभाग द्वारा 4 कुदाल, 6 फवाड़ा, 10 किलो जिंक, 15 किलो नीमफली वितरित किए गए। उद्यान विभाग द्वारा 50 पैकेट बीज, 01 स्प्रे उपकरण तथा 5 शीशी दवा वितरण, पंचायती राज द्वारा 4 पेंशन सत्यापन, 24 राशन कार्ड के आवेदन प्राप्त तथा 2 राशन कार्ड संशोधित किये गये।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र सिंह भण्डारी, एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एल.एम. चमोला, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशुतोष जोशी सहित अन्य अधिकारी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार बन्धु एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!