Uttarkashi जिले के अनतरगत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में किया जा रहा है
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पुराना थाना धरासू से कुछ दूर मरगांव जाने वाली सड़क के पास ऑल वेदर प्रोजेक्ट के अंतर्गत कटिंग कार्य चल रहा था जहां एक पोकलैंड मशीन द्वारा सड़क के ऊपर रैम बनाकर कटिंग कार्य किया जा रहा था और मशीन द्वारा कटिंग से निकले मलबे को एक डंपर में लोड किया जा रहा था
रात करीब 10:30 बजे अचानक पहाड़ी से मलबा और बड़े-बड़े बॉर्डर गिरने लगे जिसमें जिसकी चपेट में दो पोकलेन मशीन और एक डंपर आ गए ।
ऊपर से मलबा आने से सड़क पर खड़े डंपर चालक और ठेकेदार मलबे में दब गए तथा साइट इंचार्ज के पत्थर लगने के कारण सड़क कि नीचे गिर गए
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को मलबे से बाहर निकाला साथी खाई में गिरी व्यक्ति को भी सड़क तक लाया गया घायलों को 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है
चिन्यालीसौड़ में (साइड इंचार्ज) सिकंदर पुत्र श्री मेहताब सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार। को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया है
जबकि दो अन्य घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है
इस स्थान पर छोटे वाहनों को कल्याणी से धरासू फेड़ी मार्ग से डायवर्ट कर दिया गया है जबकि बड़े वाहनों के लिए आवाजाही फिलहाल बंद है और बीआरओ द्वारा मार्ग खुलने का इंतजार किया जा रहा है