मदद की जरूरत महिलाए दबाये पर लाल बटन – तत्काल पंहुचेगी पुलिस – गौरा शाक्ति एप्प

Share Now

उत्तरकाशी पुलिस द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी मे  ‘गौरा शक्ति एप्प’ के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गयाः

  “गौरा शाक्ति एप्प” व “पब्लिक आई एप्प”

       उत्तरकाशी पुलिस के जनजागरुकता अभियानों के क्रम मे उत्तरकाशी पुलिस द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज मे जनजागरूकता शिविर आयोजित कर कॉलेज की छात्राओं को हाल ही में पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा जारी महिला हेल्पलाईन से सम्बन्धित  “गौरा शाक्ति एप्प” व “पब्लिक आई एप्प” के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया, छात्राओं को बताया गया कि महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच है उत्तराखण्ड पुलिस  का “गौरा शक्ति एप”महिलाओं एवं छात्राओं को किसी भी विपरीत परिस्थिति में अब घबराने की जरुरत नहीं है। उत्तराखण्ड पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा एवं विपरीत हालत में महिलाओं की मदद करने के मकसद से गौरा शक्ति एप तैयार किया है। जिसके माध्यम से प्राप्त होने वाली समस्या/शिकायतों का रिस्पांस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर निस्तारण किया जाता है एवं आपात स्थिति में पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

पीपीटी स्लाइड के माध्यम से जानकारी देते हुये छात्राओं को बताया गया कि

“गौरा शाक्ति एप्प” को गूगल प्ले स्टोर से गौरा शक्ति एप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा और आपात स्थिति में एप्प में दिए लाल बटन को टच करना होगा। इससे आपातकालीन नंबर 112 के कंट्रोल रूम में शिकायतकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर और लोकेशन पहुंच जाएगी। वहां से नजदीकी थाना-चौकी को सूचना देकर पुलिस को महिला की सहायता के लिए भेजा जाएगा।

इस एप में आनलाइन शिकायत करने, 112 पर फोन करने, शिकायत का स्टेट्स जानने और निकटतम पुलिस थाना का नंबर प्राप्त करने का विकल्प भी है। इसके आलवा छात्राओं को पुलिस आई एप्प की जानकरी देते हुये महिला अपराध,गुड़ टच बेड़ टच,साईबर व सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले क्राइम के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।

       उक्त जनजागरुकता कार्यक्रम मे निरीक्षक श्री शंकर सिंह बिष्ट प्रभारी मीडिया सेल, निरीक्षक श्री खुशीराम पाण्डेय एस0एच0ओ0 मनेरी, उप0नि0 श्रीमती गीता प्रभारी महिला कांउन्सलिंग सैल उत्तरकाशी व अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!