दिल्ली : भाषा के लिए शासकीय संरक्षण में काम हो – उतराखण्डी भाषा प्रसार समिति

Share Now

दिल्ली: उतराखण्ड में एक प्रतिनिधि भाषा के लिए शासकीय संरक्षण में काम हो, इस उद्देश्य का प्रस्ताव के साथ उतराखण्डी भाषा प्रसार समिति के प्रतिनिधि मंडल ने उत्तराखण्ड के तीन सांसदों से भेंट की। सबसे पहले गढ़वाल के सांसद श्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की और उनसे प्रतिनिधि भाषा पर विमर्श किया गया। श्री रावत  ने स्वीकारा किया कि इस विषय पर राज्य गठन के बाद ही कार्य आरंभ हो जाना चाहिए था परंतु हमारे साहित्यकार समाज सेवी केवल अपनी अपनी भाषाओं की बात ही करते रहे। इस तरह का ठोस प्रस्ताव बहुत पहले आता तो अभी तक समग्र उतराखण्ड को जोड़ने वाली प्रतिष्ठित भाषा का प्रारूप सबके सामने होता। हम इस प्रस्ताव पर शासन में विमर्श करेंगे।


रावत जी ने उसी समय माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को एक संस्तुति पत्र बनवाया और उसकी प्रतिलिपि प्रतिनिधि मंडल को दी।
उसके बाद राज्य सभा सांसद श्री अनिल बलूनी जी से बीजेपी कार्यालय में मुलाकात की। श्री बलूनी जी ने उत्तराखण्ड की सभी 14 बोलियों के संरक्षण संवर्धन की बात की। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि भाषा पर बिना शोध के काम कैसे संपन्न होगा। उन्होंने कहा हम शासन से विमर्श कर बहुत ही जल्दी इस प्रस्ताव पर कार्य आरंभ कर देंगे। उन्होंने इस विषय पर संसद सत्र समाप्त होने के बाद काम आरंभ करने के लिए कहा।
उसके बाद टिहरी की सांसद श्रीमती राज्य लक्ष्मी शाह से प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की। उन्होंने प्रतिनिधि भाषा के संबंध में विद्वानों की बातें उत्साहित हो कर सुनी। उन्होंने कहा कि गढ़वाली तो टिहरी राजशाही की भाषा रही है। परंतु अब कई बोलियों के क्षेत्र को मिलाकर उतराखण्ड राज्य स्थापित हुआ है यहां की सभी बोलियों में एक भाषा ऐसी हो जिसको प्रतिनिधि भाषा कहा जा सके। उन्होंने भी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी संस्तुति पत्र बनवा और उसकी एक प्रति प्रतिनिधि मण्डल को दी।
इस अवसर पर दूरभाष पर डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, श्री अजय टम्टा और श्री अजय भट्ट जी से दूरभाष पर बात हुई यह सभी सांसद वर्तमान में दिल्ली से बहार हैं।
प्रतिनिधि मंडल में जिन सदस्यों ने भाग लिया उनमें डॉ बिहारीलाल जलन्धरी, डॉ पृथ्वी सिंह केदारखंडी, चंद्र सिंह रावत, डॉ के.एन. कंडवाल, दिनेश मोहन घिल्डियाल, खजान दत्त शर्मा, सुल्तान सिंह तोमर उपस्थित हुए। डॉ जलन्धरी ने सभी सांसदों के समक्ष उतराखण्ड की प्रतिनिधि भाषा की आवश्यकता के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि यह भी जरूरी है कि उत्तराखंड की गढ़वाली कुमाऊनी को संविधान की अष्टम सूची में स्थान अवश्य मिलनी चाहिए, उतराखण्ड की यह दोनों बोलियों का अपना साहित्य है और इनमें लेखन जारी है जो आगे भी यथावत जारी रहेगा। उन्होंने ने कहा कि उत्तराखंड की प्रतिनिधि भाषा को किसी प्रयोग शाला में टेस्ट ट्यूब से नहीं निकाला जाएगा। इसके लिए 14 बोलियों के विद्वानों को वैठकर विमर्श करना होगा, यह एक शोध का विषय है जिसे भविष्य में सरकार का संरक्षण प्राप्त हो। उन्होंने इस विषय कर आलोचना करने वालों से कहा कि जब तक हम मिल बैठकर किसी विषय पर विमर्श नहीं करेंगे तब तक भ्रांतियां उभरती रहेंगी आरोप प्रत्यारोप लगते रहींगे इससे पहले मत भेद और बाद में मन भेद हो सकता है। उन्होंने कहा इस विषय पर विमर्श हो विवाद नहीं। हम एक टेबल में आकर इस विषय की गंभीरता पर विमर्श कर सकते हैं विवाद नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!