जेल में छापा – मिला ये सामान।

Share Now

प्रयागराज जिला अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने किया नैनी सेंट्रल जेल का औपचारिक निरीक्षण जेलर एवं जेल के अंदर पुलिसकर्मी मैं मचा हड़कंप जिले के समस्त थाना प्रभारी रहे मौजूद.

आंकित तिवारी

07 जुलाई को जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के नेतृत्व में सेन्ट्रल जेल नैनी का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में समस्त बैरकों की सघन तलाशी ली गयी । तलाशी के दौरान लाइटर-49 अदद, चाकू-8 अदद , सूजा – 2 अदद, पतली लोहे की सरिया -4 अदद , सरौता – 1 अदद, कैची – 5 अदद, पेन ड्राइव – 1 अदद, ब्लैड – ..8 अदद , सुतली – 2 अदद , डायरी – 1 अदद प्रतिबन्धित सामाग्री बरामद की गयी ।

अब सवाल ये है कि जेल में ये सामान कैसे पहुँचा? क्या जेलर की मिली भगत से कैदियों को मनमानी करने के साधन उपलब्ध कराए जाते है, तफ्तीश जारी है।

error: Content is protected !!