बिजली के करंट से बौखलाई भाकपा ।

Share Now

योगी सरकार द्वारा बिजली दरों में भारी वृद्वि के प्रस्ताव के खिलाफ माकपा ने किया बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन।

बिजली दरों में वृद्वि से गरीब आदमी की रोजी व रोजगार बुरी तरह प्रभावित होगें – ’’गंगेश्वर दत्त शर्मा’’

अंकित तिवारी

नोएडा, प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बिजली की दरों में भारी वृद्वि के प्रस्ताव के खिलाफ एवं निजीकरण पर रोक लगाने, बिजली निगम कार्यालयों में व्याप्त भष्टाचार/अनियमितताओं और समस्याओं के समाधान की मांग पर भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (माक्र्सवादी) उत्तर प्रदेश कमेटी द्वारा प्रदेश व्यापी आन्दोलन के आह्रान के तहत गुरूवार 18 जुलाई 2019 को मुख्य अभियन्ता विद्युत वितरण क्षेत्र नोएडा कार्यालय सैक्टर-16 पर सी0पी0आई0 (एम), जनवादी महिला समिति, सीटू, ग्रामीण विकास समिति आदि जनसंगठनों के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रर्दशन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया जिसमें प्रदेश सरकार से बढ़ी हुई बिजली को दरों को जनहित में वापस लेने की मांग किया गया है साथ ही बिजली के निजीकरण पर रोक व उपभोक्ताओं पर गलत तरीके गणना कर बढ़े बिल भेजना बन्द करने बिजली कार्यालयों में व्याप्त भष्टाचार /अनियमिताओं को समाप्त करवाने हिन्डन नदी पुस्ते के साथ-साथ बसी कालोनियों में सरकारी खर्चे पर बिजली की व्यवस्था कर बिजली कनेक्शन दिए जाने की प्रक्रिया शुरू करने सहित कई मांग रखी गई है। धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि योगी सरकार ने बिजली दरों में वृद्वि करके आम जनता के ऊपर जबरदस्त हमला किया है बढ़ी बिजली दरों के लागू हो जाने से खेती करना और मंहगा हो जायेगा और उद्योग धंन्धे चैपट हो जायेगे आम आदमी की रोजी रोटी बुरी तरह प्रभावित होगी। सी0पी0आई0एम0 जिला सचिव मदन प्रसाद ने कहा कि यदि सरकार ने बढ़ी बिजली दरें वापिस नहीं लेती है तो पार्टी और बड़ा आन्दोलन करेगी।

धरना प्रदर्शन को आशा यादव, चन्दा बेगम, पिकीं, लता सिंह भरत डेंजर, नरेन्द्र पाण्डे, गंगेश्वर दत्त श्र्मा, वशिष्ठ मिश्रा, दया शंकर पान्डे, गोबिन्द, लायक हुसैन, रामजी यादव, नफीस अहमद, विभूति मिश्रा, धर्मपाल चैहान, जोगेन्द्र मुखिया, उपेन्द्र शाह, साधू चैधरी, रविन्द्र शाह, राईट फोर राईट के नेता चरण सिंह राजपूत आदि ने सम्बोधित किया।

error: Content is protected !!