धुमाकोट पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 85 किलो अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार है
https://www.youtube.com/live/1cvwAIlkKO0?feature=share
नशे के खिलाफ अभियान मे पौड़ी जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । धुमाकोट पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 85 किलो अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, अभियुक्त मुरादाबाद उत्तरप्रदेश का रहने वाला है जिसकी पहचान रणधीर सिंह के तौर पर हुई है अभियुक्त अपनी कार के जरिए 85 किलो अवैध गांजा की तस्करी कर रहा था जिसकी बाजार में कीमत करीब 13 लाख है पुलिस ने सिमड़ी क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त को 85 किलो गांजे के साथ धर दबोचा । अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है वहीं अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी अब पुलिस जानकारी जुटा रहीहै ।
अभियुक्त रणधीर सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह सनोज नेगी नाम के लड़के से 85 किलो अवैध गांजा उसके घर गाँव भंगलवाड़ी, बजवाड़ा सराइखेत जनपद अल्मोड़ा से खरीदता था और फिर अवैध गांजे को वो मुरादाबाद में ले जाकर ऊंचे दामों में बेचा करता था।
क्या होता है गाँजा
दरअसल, भांग और गांजा एक ही प्रजाति कि पौधे हैं. बस इसको नर और मादा के रूप में विभाजित कर दिया जाता है. इसमें नर प्रजाति से भांग बनती है और मादा प्रजाति से गांजा बनता है. वहीं ये दोनों जिस पौधे से बनते हैं उसे कैनाबिस कहते हैं
नारी पौधों के फूलदार और फलदार शाखाओं को सुखा और दबाकर चप्पड़ों के रूप में गाँजा तैयार किया जाता है। केवल कृषिजात पौधों से, जिनका रेज़िन पृथक् न किया गया हो, गाँजा तैयार होता है।
बाईट–श्वेता चौबे (एसएसपी पौड़ी गढ़वाल)