पूर्व मुख्यमंत्री कि सलाह : खोल देनी चाहिए चारधाम यात्रा |
उत्तराखंड में प्रदेश की राजनीती में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है | कोरोना महामारी के अलावा राजनीती की महामारी से भी प्रदेश की सरकार जूझ रही है | सूबे में मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने के बाद पूर्व सीएम कि नाराजगी कई मंचो पर जाहिर हो चुकी है | चार साल तक आलोचनाओ को जेल चुके पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अब नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह को नसीहत दे रहे है और कोरोना कर्फ्यू गाइड लेने जारी होने के बाद चार धाम यात्रा खोलने की मांग कर रहे है | ऋषिकेश में पत्रकार वार्ता में पूर्व सीएम ने बताया कि इससे पर्यटन पर आधारित परिवहन व्यवसाय और व्यापार को भी कही न कही रहत मिलेगी | उन्होंने सुझाव दिया कि जिन लोगो को वैक्सीन कि दूसरी डोज लग चुकी है उन्हें यात्रा की छुट मिलनी चाहिए इससे अलावा चार धाम यात्रा से जुड़े तीर्थ पुरोहितो को डबल डोज लगाने के साथ यात्रा को खोल दिया जाना चाहिए |
ऋषिकेश
अमित कण्डियाल
कोविड-19 महामारी के चलते प्रदेश का पर्यटन और अन्य व्यवसाय चौपट हो चुका है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चिंता जताते हुए अपनी ही सरकार से चारधाम यात्रा खोलने की मांग कर रहे हैं। वर्तमान मुख्यमंत्री जहां चारधाम यात्रा खोलने के मूड़ में नहीं है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री पत्र लिखकर चारधाम यात्रा खोलने की मिन्नतें कर रहे हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश कि बीजेपी सरकार में अन्दर खाने क्या चल रहा है |
रविवार को ऋषिकेश के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के चौपट होते पर्यटन और व्यवसाय पर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए , सरकार को चारधाम यात्रा का श्रीगणेश कर देना चाहिए। जिसमें केवल डबल वैक्सीनेशन वाले लोगों को ही यात्रा पर जाने की इजाजत मिले। यदि सरकार इस सलाह पर यात्रा शुरु करती है तो इससे जहां उत्तराखंड में रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। वहीं पर्यटन पर आधारित होटल – रेस्टोरेंट्स , परिवहन व्यवसायियों को भी फिर से रोजगार मिलने लगेगा। वहीं सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ( पूर्व मुख्यमंत्री )