उत्तरकाशी : दो दिन खाने की और तीन दिन पीने की व्यवस्था करने वाली सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए व्यापारियों का यज्ञ

Share Now

बीते कई दिनों से प्रदेश स्तर के व्यापारी नेताओ को मंत्री विधायकों के साथ मुख्यमंत्री से भरोसा मिलने के बाद भी covid कर्फ्यू में कोई राहत  न मिलने से नाराज व्यापारियों ने जिला स्तर पर भी विरोध प्रदर्शन सुरु कर दिया है | इसी कड़ी में उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में व्यापारियों ने थाली और  कनस्तर बजा कर सरकार को  कुम्भकर्णी नींद से जगाने का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया | व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुभास बडोनी ने प्रदेश सरकार के नीति नियंताओ की दूर दृष्टि पर चुटकी  लेते हुए कहा कि सप्ताह  में राशन के लिए दो दिन और शराब के लिए तीन दिन बाजार खोलने वाली सरकार की  बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ करना जरुरी हो गया है |

उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के दौरान सरकारी कर्मचारी पूरा वेतन लेकर घरो में बैठे है वही व्यापारी अपनी रोजी रोटी को डाव पर लगाकर सहयोग कर रहा है पर न तो उनकी  गिनती फ्रंट वारियर्स में हुई और न हो कोई राहत मिली | न बिजली का बिल माफ़ हुआ न पानी का और न कोई टैक्स में राहत | जब दुकान में काम ही नहीं हुआ तो टैक्स कहा से भरे ?

 पिछले कई दिनों से आंदोलित व्यापारियो द्वारा आज दिनाँक 7 जून को जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तरकाशी के आह्वान पर  covid कर्फ्यू  समाप्त करने के साथ  व्यापारियो,  होटल व्यवसाइयों हेतु आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग को लेकर आंदोलन किया।  संगठन जहाँ  बाजार खोलने की मांग कर रहा है वही राज्य सरकार द्वारा राशन की दुकानें मात्र 2 दिन तो वही शराब की दुकाने 3 दिन खोलने के आदेश जारी किए है जो सरकार की प्रशासनिक क्षमता  को दर्शाता है इसलिए सर्वप्रथम सरकार की बुद्धि शुद्वि यझ किया गया। एक और जहाँ कोरोना से अधिक प्रभावित राज्य यूपी और दिल्ली  द्वारा  लॉक डाउन हटाया जा रहा है वही कम प्रभावित उत्तराखंड  में सरकार कई दिनों से आंदोलित व्यापारियो की बाजार खोलने की मांग को दरकिनार कर ऑन लाइन कंपनियों को फायदा पहुँचा रही है। आर्थिक रूप से बदहाल व्यापारियो की  मांग को सरकार अनसुनी कर बहरी बनी कुम्भकरण बनी हुई |

सरकार को नींद से जगाने व कान खोलने के लिये थाली, कनस्तर घंटी आदि बजा कर सरकार को जगाने के लिए रैली निकाली गई।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुभाष बडोनी,महामंत्री अजयप्रकाश बडोला, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भट्ट ,सोवेंद्र कलुरा,संघठन मंत्री नरेश शर्मा,कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र बत्रा,प्रचार मंत्री आशुतोष बढ़ानी,जोशियाड़ा से अध्यक्ष पारेश्वर सेमवल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गुसाईं,शंकर गुसाईं,कोषाध्यक्ष प्रदीप चौहान, नगर से अध्यक्ष रमेश चौहान,महामंत्री मनमोहन थलवाल, होटल एसोसिएशन से शेलेन्द्र मतुरा, मनीष पँवार, उत्तम पुंडीर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!