देहरादून। घर में घुसकर जानलेवा हमले करने के चार आरोपी शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों से पुलिस ने तलवार, चापड़, चाकू आदि बरामद किया है। हमले को लेकर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इसमें एक आरोपी पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
शहर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि बीते 25 जनवरी को शिवमुनि निवासी सी ब्लॉक रेसकोर्स नई बस्ती देहरादून की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
शिवमुनि का आरोप है कि, उसके भाइयों और परिवार सदस्यों को जान से मारने की नियत से घर का दरवाजा तोड़कर आरोपी घर में घुसे। बताया कि अनिल उर्फ रिंकू वर्मा, हेमंत सेमवाल, प्रशांत, संजू , आदिल और अन्य 15-20 लोगों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। हमले की वजह से उनके भाई इंद्रजीत और माता उषा देवी को गंभीर चोटें आई। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की गई। सी ब्लॉक रेस कोर्स नई बस्ती निवासी आरोपी अनिल उर्फ रिंकू वर्मा पुत्र माधवराम, वैभव भट्ट उर्फ संजू पुत्र पिंटू भट्ट, प्रशांत राजभर पुत्र लल्लन राजभर, मोहम्मद आदिल हुसैन पुत्र आबिद हुसैन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू, चापड़, तलवार सहित अन्य हथियार बरामद हुए। पूछताछ कर पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। वहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।