हिया रॉवत – 97.5% अंकों के साथ पौड़ी के सेंट थॉमस स्कूल में स्वयं टॉप करते हुये को स्कूल को भी टॉप करवाया

Share Now

हिया रावत ने आईसीएससी बोर्ड की 12-वीं की परीक्षा में लहराया पौड़ी का परचम..
भगवान सिंह,


पौड़ी की वयोवृद्ध समाजसेवी एवं काँग्रेस नेत्री गोदाम्बरी रावत के एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में कार्यरत सुपुत्र रविन्द्र सिंह रावत और आटीआई अमोठा में कार्यरत उनकी पत्नी प्रमिला रावत की बेटी हिया रावत ने आईसीएससी बोर्ड की 12.वीं की परीक्षा में बिजनौर डायोसिस के पैंतीस स्कूलों में पीसीएम स्ट्रीम से 97.5% अंकों के साथ पौड़ी के सेंट थॉमस स्कूल में स्वयं टॉप करते हुये को स्कूल को भी टॉप करवाया है,हिया ने गणित में सौ में से सौ और फिजिक्स में सौ में से अठानबे नम्बर लाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है,

लेकिन उनके परिवार वालों का कहना है की आईसीएससी के बच्चों का मनोबल सरकार या अधिकारी लोग उनका हौसला नहीं बढ़ाते जिससे छात्र-छात्राओं में खुशी कम दिखती है । अभी तक किसी अधिकारी का या क्षेत्र प्रतिनिधियों का भी फोन नही आया और हिया ने दसवीं क्लास में भी टॉप किया था हिया आगे चलकर आईएएस बनकर विशेषकर पौड़ी नगर को बेहतर तरीके से स्वच्छ नगर बनाकर पर्यटन के क्षेत्र में स्थापित करने का इरादा है, “ ओर हमारी तरफ़ से रावत परिवार और पौड़ीवासियों को हिया की इस बड़ी क़ामयाबी पर हार्दिक शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!