विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार प्रसार के लिए आम आदमी पार्टी से दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने पौड़ी पहुंचकर आम आदमी पार्टी के पौड़ी विधानसभा प्रत्याशी मनोहर लाल पहाड़ी के पक्ष में घर घर जाकर जनसंपर्क कर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की ।
उन्होंने जनता से संवाद करते हए कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने वहां पर शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार पर बेहतर काम किया है उसी को देखते हुए आप पार्टी के प्रत्याशियों को भी विधानसभा चुनाव में मौका दिया जाना चाहिए। ताकि दिल्ली की तर्ज पर यहां पर भी शिक्षा और स्वास्थ्य पर बेहतर कार्य किए जा सके और उत्तराखंड की मुख्य समस्याएं शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतर सुधार लाया जा सके। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की, कि वे एक बार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को मौका देकर जरूर देखें। क्योंकि आम आदमी पार्टी जो भी गारंटी दे रही है उसको आम आदमी पार्टी धरातल पर उतारकर दिखाएगी।