भटवाड़ी विकासखंड के नटीण गांव के ग्राम प्रधान महेंद्र पोखरियाल लगभग 42 ग्राम प्रधानों के समर्थन से प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष बनाये गए। उन्होंने दावा किया कि उनके साथ विकासखंड के 42 ग्राम प्रधानों का समर्थन है, ओर जल्द वो आम बैठक कर इसकी विधिवत घोषणा करने वाले है। उन्होंने वर्तमान कार्यकारिणी पर भी सवाल खड़े कर कहा कि उनके पास प्रधानों का समर्थन नही है, जिस कारण वो अल्पमत में है। उन्होंने कहा कि उनके अध्यक्ष बनने पर यदि किसी को कोई आपत्ति है तो वो विधिवत चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते है। गौरतलब है कि भटवाड़ी से ही प्रधान प्रत्प रावत ने अपने समर्थक प्रधानो के साथ बीजेपी को समर्थन देने का दावा किया था |
इस दौरान उन्होंने अपने तमाम ग्राम प्रधानों द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण को समर्थन देने का भी एलान किया है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मल्ला शैला देवी, प्रधान कुज्जन महेश पंवार, प्रधान सारी रामचंद्र थनवान, पोखरी प्रधान प्रेमलता नेगी, प्रधान रैथल सुशीला राणा, प्रधान कुरोली रंजीता पंवार, प्रधान अगोडा मुकेश प्रधान मौजूद रहे।