बदलते दौर में खाकी ने भी अपनी पहिचान बदली है,चौक चौराहों पर रिश्वत लेना , किसीको भी बे वजह थाने में बंद करने की हेकड़ी का दौर बदल रहा है, अब खाकी जरूरतमंद की मदद के लिए अपनी ड्यूटी से हटकर आगे आ रही है। इसी दौरान दिल्ली निवासी एक व्यक्ति को पौड़ी में अपने ताऊजी के लिये दवा भिजवानी थी कोरोना काल मे ये संभव नही हो रहा था, और दवा समय पर भेजनी जरूरी थी ऐसे में उन्हें लगा कि पुलिस की मदद ली जाय, पुलिस ने भी सोच से आगे जाकर दवा के इस पैकेट को संबंधित तक पहुचकर खाकी को दिल से सैल्यूट करने का बहाना दे दिया है। जय हिंद।
भगवान सिंह
पौड़ी पुलिस कोरोना काल मे कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रही हैं। मामला थाना सतपुली का है जंहा पर दिल्ली निवासी प्रदीप सिंहभंडारी E-4, गली नंबर 11, सिद्धात्री एन्क्लेव, उत्तम नगर, नई दिल्ली-110059 द्वारा बीते रोज अपने ताऊ जी की दवाई को अपने घर पोखड़ा तह0 चौबट्टाखाल में भेजने हेतु थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैथवाल से दूरभाष द्वारा संपर्क किया गया था। जिस पर थानाध्यक्ष सतपुली द्वारा उनकी दवाइयों को दिल्ली से पहले सतपुली मंगवाया तत्पश्चात आज उनके ताऊ जी की दवाई को उनके घर पहुँचा दिया गया है। जिस पर दिल्ली निवासी प्रदीप भंडारी द्वारा पौड़ी पुलिस का आभार व्यक्त किया है और कहां जिस तरह से जनपद पुलिस जनता की सेवा कर रही है इससे हमें पौड़ी पुलिस पर गर्व है