भालू के हमले में दो घायल, दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय में किया भर्ती।
भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल
पौडी जिले के विकासखंड खिर्सू के भैंसवाड़ा गांव में दो व्यक्तियों पर भालू ने हमला कर दिया। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी में भर्ती कराया गया,जहां दोनों का उपचार किया गया।,दोनों में से एक काफी जख्मी स्थिति में है,जानकारी के मुताबिक भैंसवाड़ा गांव निवासी अनूप सिंह व आलम सिंह मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेने गांव के पास के ही जंगल में गए थे गांव से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर भालू ने उन पर हमला कर दिया भालू के हमले में दोनों बुरी तरह घायल हो गए जहां उनके द्वारा शोर मचाने के बाद उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों द्वारा भालू को भगा दिया गया वही ग्रामीणों द्वारा निजी वाहन के माध्यम से दोनों घायलों को उसके बाद जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है प्राथमिक उपचार व मरहम पट्टी करने के बाद जहां अनूप सिंह गंभीर रूप से घायल है वहीं आलम सिंह गंभीर चोटों के बावजूद अब पहले से बेहतर हालात में है।आपको बता दें यह क्षेत्र धन सिंह रावत की विधानसभा के अंतर्गत आता है ,जहाँ धन सिह रावत बडे बड़े दावे करते है कि हमने स्वास्थ्य सुविधाओ को बेहतर कर दिया है,लेकिन हकीकत यह है कि घायलों को लाने के लिए एम्बुलेंस भी उपलब्ध नहीं थी,घायल के परिजन पाँच हजार देकर निजी वाहन से उनको अस्पताल लेकर आये। वहीं वन विभाग के कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने ना पीड़ित परिवार के साथ यह हाल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का पौड़ी जिले का हाल है और वन मंत्री हरक सिंह रावत है