तुम साइकिल चलाओ हवा में भर लूंगा – महामारी के दौरान साइकिल दिवस पर संदेश

Share Now

राहगीरों की साइकिल की सफाई करते हुए टायरों में भरी हवा

विश्व साइकिल दिवस पर समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने अपनी साइकिल पर सवार होकर नैनी क्षेत्र में विभिन्न जगहों का भ्रमण करने के दौरान जगह-जगह राहगीरों की साइकिलें साफ करते हुए साइकिल के दोनों टायरों में हवा भर कर उन्होंने साइकिल के महत्व के बारे में विस्तृत चर्चा परिचर्चा करते हुए कहा कि स्वस्थ और पर्यावरण के लिए साइकिल बहुत लाभदायक हैl

अंकित तिवारी, प्रयागराज


समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने विभिन्न पेट्रोल पंपों के बाहर साइकिल पर खड़े होकर मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे लोगों से कहा कि अधिक से अधिक साइकिल का प्रयोग करें जिससे आप और आपका परिवार स्वस्थ और मंगलमय रह सके l
समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि कोरोना ने पर्यावरण की अहमियत का एहसास करा दिया है वही सेहत को लेकर सतर्क कर दिया है साइकिल ऐसा संसाधन है जिसके प्रयोग से आप भी स्वस्थ रहेंगे प्राकृतिक भी खुश रहेगी आप खुद पर्यावरण को स्वस्थ रखने की एक नई शुरुआत कर सकते हैं तमाम अध्ययनों के मुताबिक साइकिल के प्रतिदिन प्रयोग करने से रक्त संचार अच्छा रहता है इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है दिमाग भी तनाव से दूर रहता हैl
विश्व साइकिल दिवस जागरूकता अभियान में हरमन सिंह. दलजीत कौर .सत्यम. सनी केसरी. आदि स्वयंसेवक रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!