ऋषिकेश: वैक्सीनेशन सेन्टर में भीड़, बापू ग्राम नगर निगम कार्यलय में खुलेगा अतिरिक्त सेन्टर, मेयर

Share Now

शहर में अतिरिक्त वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की मांग – डीएम ने सप्ताह भर में अतिरिक्त वैक्सीनेशन सेंटर खोलने का दिया भरोसा।

अमित कंडियाल

प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के साथ अब तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए कोविड- वैक्सीनेशन लगने की सुविधा शुरू हो चुकी है। ऐसे में वैक्सीनेशन करवाने वालों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पूरे ऋषिकेश शहर में एम्स एवं राजकीय चिकित्सालय के अतिरिक्त एकमात्र वैक्सीनेशन सेंटर होने से भीड़ एकत्र हो रही है। वैक्सीनेशन सेंटर में भीड़ होने की समस्या को देखते हुए नगर निगम महापौर अनीता मंमगाई ने जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव से मांग की है कि बापूग्राम स्थित नगरनिगम के शाखा कार्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाए। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने सप्ताह भर में अतिरिक्त वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का भरोसा जताया है।

अनिता ममगाई ( मेयर , ऋषिकेश )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!