लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के बच्चीधर्मा निवासी एक व्यक्ति कि रूद्रपुर में बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति कि पिटाई रूद्रपुर के एक पेट्रोल पंम्प स्वामी व उसके कुछ साथियों द्वारा कि गई है इधर मामले में सख्त कार्यवाही को लेकर पीड़ित द्वारा लिखित शिकायती पत्र लालकुआ कोतवाली में दे दिया है।
लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के बच्चीधर्मा निवासी 55 बर्षीय विनोद सिंह पुत्र गोपाल सिंह जो कि लालकुआ इंडियन आँयल तेल डिपो के एक ट्रेकंर में परिचालक रूप में कार्य करता है , बीते शानिवार कि दोपहर परिचालक गोपाल लालकुआ से गुलारभोज को ट्रेकंर संख्या uk06cA 4665 में सवार होकर निकाला जैसे कि वह रूद्रपुर के पत्थरचंटा स्थित तिराहे पर ऊतारा कि पीछे से अचानक एक कार आ पहुंची वही उक्त कार में रूद्रपुर जगदीश पेट्रोल पंप के मलिक का पुत्र अपने अन्य तीन चार लोग मौजूद थे जिसके बाद उन्होंने गोपाल सिंह को अपनी कार में बैठने को लेकिन वह मना करने लगा जिसपर सभी लोगों ने गोपाल सिह को जबर्दस्ती कार बैठते हुए उसके मुहं पर कपड़ा ढ़ककर अपने रूद्रपुर जगदीश पेट्रोल पंप पर ले गये जहा मौजूद पंप मालिक ने गोपाल से उसकी गाड़ी से तेल बेचने की बात पूछी जिसपर गोपाल द्वारा माना किया जिससे नाराज होकर पंप मालिक सहित उसके अन्य साथियों ने मिलकर गोपाल सिंह लाठी डंडों से बेहरमी से पिटाई करना शुरू कर दी साथ पिटाई के साथ गोपाल सिंह को लगभग तीन घंटे तक पंप के एक कमरे में बंद रखा जहा गोपाल सिंह कि हालत बिगडऩे लगी जिसे घबराये दंबगों ने गोपाल को घायल अवस्था में ले जाकर रूद्रपुर के रेलवे स्टेशन समीप फेक दिया जिसके बाद होश में गोपाल सिंह किसीतरह रूद्रपुर से ट्रम्पू में बैठकर लालकुआ पहुंचा जहा उसने घाटना कि पुरी जानकारी अपने मकान मालिक और अपने साथियों को दी जिसपर उनके द्वारा गोपाल सिंह को तुरंत हल्दूवानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया उपचार के दौरान गोपाल सिंह का एक हाथ टूटा तथा शरीर में गभीर चोटे मिली है लेकिन इधर गोपाल सिंह कि माली हालत खराब होने के चलते उसका उपचार नही हो सका ।इधर गोपाल सिंह द्वारा मामले कि लिखित शिकायत लालकुआ कोतवाली पुलिस को दे दी है जिसमें उसने पुलिस से न्याय दिलाने की मांग की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने कहा कि उन्हें परिचालक कि बेहरमी से पिटाई करने कि बात पता चली है उन्होंने कहा कि अगर मामले में शिकायती पत्र आया है तो ठोस कारवाई कि जायेगी।