मानदेय 500 रुपए प्रतिदिन करने पर सफाई कर्मियों ने किया अभिनंदन समारोह

Share Now

देहरादून 17 अप्रैल। आज नगर निगम सभागार में प्रदेश के सफाई कर्मियों का मानदेय 500 रुपए प्रतिदिन करने पर राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा की ओर से डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहरी विकास मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी से प्रतिभाग किया। इस मौके पर पर्यावरण मित्रों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री अग्रवाल जी ने कहा कि यह बहुत स्वागतयोग्य बात है कि हम संविधान निर्माता का जन्मदिन पूरे सप्ताह मना रहे है। कहा कि वह आज मंत्री पद तक पहुंचे है तो वाल्मीकि समाज के आशीर्वाद की बदौलत ही है। कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी सबका साथ सबका विकास को लेकर काम करते है। कहा कि हमारी सरकार जो कहती है उसको करती है। हमने प्रदेश के 6 हज़ार पर्यावरण मित्रों को 500 रुपए प्रतिदिन मानदेय देने का काम किया। आयुष्मान योजना, जनधन खाता आदि तमाम काम ऐसे है, जिनका लाभ वाल्मीकि समाज को मिल रहा है। इस समाज के उत्थान के लिए सरकार सदैव कार्य करती रहेगी।

इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी, परिवहन मंत्री चंदनराम दास जी, विधायक राजपुर खजानदास जी, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा जी, अध्यक्ष राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा भगवत प्रसाद मकवाना, पार्षद नीतू वाल्मीकि जी, विशाल कुमार जी, प्रिंस नोट जी, राजेन्द्र कोशला, राजीव राजोरिचा जी, कुलदीप मचल जी, अनेका क्षेत्री जी, कोमल गहलोत जी, सतीश आज़ाद जी, सतपाल जाटव जी आदि पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!