उत्तराखंड प्रदेश की चर्चित विधानसभाओं में से एक श्रीनगर विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। प्रत्याशी एक दूसरे को आड़े हाथों ले रहे हैं। जहॉ बीजेपी से प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुये कहा कि कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार व्याप्त था इसके अलावा कांग्रेस ने बीते 5 सालों में न तो मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाई न ही कहीं दिखाई दिये और अब चुनाव के समय में कांग्रेस शराब बाटने का काम कर रही है।
वहीं कांग्रेस से प्रत्याशी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने डॉ धन सिंह रावत पर पलटवार करते हुये कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है। इसलिये वह इस तरह की बयानबाजी कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि पहले भाजपा में पन्ना प्रमुख बनाए जाते थे लेकिन इस चुनाव में बीजेपी पव्वा प्रमुख बना रही है।