महिला आजादी के दौर मे भी कुछ लोग महिलाओ को सिर्फ वस्तु समझने की भूल कर रहे है? और हम और आप चुपचाप इसे नये जामने का फैशन समझ कर चुप्पी साध ले रहे है ?
पर क्या सोसल मीडिया पर अपने लाइक और views बढ़ाने के लिए व्यस्त सड़क पर लड़कियो के सामने अपनी महंगी बाइक से कलाबाजिया दिखाना , तेज आवाज से उसका ध्यान अपनी ओर खींचना ही क्या आधुनिकता है ? आजादी है ?
देहरादून पुलिस की माने तो ऐसी महंगी बाइक से तेज गति के साथ यदि एक्सिडेंट हुआ तो सीधे हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा
https://www.youtube.com/live/on79fIa21TQ?feature=share
सामान्य कार से अधिक कीमत वाली महंगी मोटरसाइकिल पर सवार होकर सड़कों पर चल रही महिलाओं के सामने ओवर एक्टिंग कर अपने सोशल मीडिया व्यूज और लाइक्स बढ़ाने के चक्कर में कुछ ब्लॉगर अब पुलिस की निगाह में चढ़ गए हैं, जिनके खिलाफ देहरादून पुलिस ने सख्त अभियान शुरू कर दिया है ।
यातायात पुलिस कि सोशल मीडिया सेल पिछले काफी दिनों से रैश ड्राइविंग कर सोशल मीडिया में ब्लॉग वीडियो अपलोड करने वालों पर कड़ी नजर रख रही थी । साथ ही ब्लॉग में अपलोड की गई ऐसी वीडियो जिससे आमजन को अ सुविधाएं हो रही थी, पर अभियान शुरू किया गया है । व्यस्ततम सड़कों पर – क्यूट गर्ल रिएक्शन ऑन कावासाकी z900 और क्यूट गर्ल मार्केट रिएक्शन वाली वीडियो वे वीडियो है, जिसमें सड़क पर चल रही लड़कियों के सामने महंगी बाइक निकालते समय पहले बाइक का एक्सीलेटर तेज कर उसका ध्यान अपनी और आकर्षित किया जाता है और उसके सामने गुजरते हुए बाइक की स्पीड को धीमा कर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कलाबाजीया की जाती हैं, जिससे महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपलोड की गई ऐसी वीडियो के आधार पर भी कार्यवाही शुरू कर दी है । इसके अलावा गली मोहल्लों में तेज गति से बाइक चलाना, साइलेंसर की आवाज को एक्सिलेटर की गति बढ़ाते हुए चलाना गली मोहल्ले वालों के लिए असुविधा का कारण बन रहा था। पुलिस की सख्ती के बाद जितनी महंगी बाइक उतना बड़ा चालान किया जा रहा है ।
लड़कियां देख जो निकाल रहा था साईलेंसर की आवाज, ट्रैफिक पुलिस ने किया Clean-Bold यू-ट्यूब ब्लॉगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज / हुई गिरफ्तारी