ऑपरेशन के बाद बिगड़ी महिला की हालत – समय राइफर नहीं किया तो महिला ने दम तोड़ा- डाक्टर पर उगाही का आरोप

Share Now

फर्रुखाबाद आपरेशन के नाम पर लाखों की धन उगाही करनें के बाद आखिरमहिला नें दम तोड़ दिया| जब परिजनों नें एतराज जताया तो अस्पताल कर्मियों नें उल्टा उन्हें ही धमकी दे डाली| आक्रोशित परिजनों नें शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया| बाद में कार्यवाही का भरोसा देनें पर शव को किनारे किया| पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है|

रघुवंस दुबे फ़र्रुखाबाद

शहर कोतवाली के ग्राम नगला चाँदपुर निवासी रवि पुत्र संतराम नें बताया कि उसकी 45 वर्षीय माँ राजेशवरी के पेट में पथरी की शिकायत थी| पड़ोस के अमित पुत्र धर्मपाल नें दलाली के चक्कर में उसकी माँ को महादेव अस्पताल मसेनी में भर्ती करा दिया| जबसे आपरेशन हुआ तो उसकी तकलीफ और बढ़ गयी| लगातार इलाज के बाद भी उन्हें आराम नही मिला|  जब आराम नही मिला तो अस्पताल से माँ की छुट्टी करानी चाही लेकिन डाक्टर मानश्री पत्नी पंकज नें छुट्टी करनें से मना कर दिया और कहा कि एक लाख रुपया और मांगा| जब रूपये देनें में असमर्थता जाहिर की तो अस्पताल कर्मी मारपीट और गाली-गलौज करनें लगे और माँ को अस्पताल में ही कुछ कर दिया| इसके बाद उन्हें बेहोशी की हालत में बाहर निकाल दिया| रविनें बताया कि जब वह अपनी माँ को दूसरी जगह ले गया तो उन्होंने आपरेशन में लापरवाही की बात कही| बीती रात लगभग 8 बजे उनकी मौत हो गयी| तबसे आरोपी अस्पताल कर्मी फरार है| इलाज में लगभग दो लाख रूपये खर्च हो चुके है| जो उसने कर्ज से उठाया था|

महिला राजेश्वरी की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों नें अस्पताल में सामने मसेनी लकूला मार्ग पर शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया| सूचना मिलने पर शहर कोतवाल विनोद शुक्ला, पांचाल घाट चौकी इंचार्ज भोलेंद्र चतुर्वेदी, आवास विकास चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी आदि मौके पर आ गये| उन्होंने परिजनों को समझाकर शव को सड़क दे किनारे कराया| आवास विकास चौकी इंचार्ज नें शव का पंचनामा भरा| अस्पताल कर्मियों नें अस्पताल में तोड़फोड़ किये जानें का आरोप लगाया|  पुलिस नें शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया|सूत्रों के मुतबिक महिला की मौत आपरेशन के बाद संक्रमण फैलनें के कारण होना बतायी गयी है| पोस्टमार्टम डॉ० लोकेश शर्मा नें किया| सीएमओ डॉ सतीश चंद्र ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!