उत्तरकाशी और टिहरी जिले के बॉर्डर पर चवाड गाड़ राइमेर लंबगांव के पास बने दैत राजा मंदिर में चोरी करते हुए सेरा गाँव के 2 चोर रंगे हाथों पकड़े गए । पकड़े गए दोनों चोर आपस मे भाई – भाई है और पास के गाँव के रहने वाले बताए बताए जा रहे हैं ।
शनिवार रात को करीब साढ़े दस बजे ये दोनों शातिर चोर मंदिर से सभी घंटे और अन्य समान को गठरी मे बांध कर भागने की फिराक मे थे इसी दौरान पास मे बने टुरिस्ट लौज मे मौजूद लोगों को इसकी भयानक लग गई , और उन्होंने रमोली गांव के लोगों को सूचना देकर इन चोरों को मौके पर समान के साथ पकड़ लिया । मौके पर मौजूद लोगों ने इनकी पिटाई करते हुए समान बरामद किया और वीडिओ भी बनाया ।
स्थानीय निवासी राकेश पोखरियाल ने बताया कि स्थानीय पटवारी ने हड़ताल पर होने का हवाला देते हुए मौके पर आने से इनकार कर दिया जबकि पुलिस ने उत्तरकाशी और टिहरी जिले का मामला बताते हुए आनाकानी की जिसके बाद ग्रामीणों ने चोरी का समान वापस लेने के बाद चोरों को छोड़ दिया