UP – विधान सभा चुनाव 2022 का आज पहला चरण – 11 जनपद में 58 सीटो का मतदान

Share Now

नोएडा उत्तर प्रदेश

विधान सभा चुनाव 2022 का आज पहला चरण का मतदान सुबह 7 बजे से सुचारू रूप से सुरु हुआ जिसमे 11 जनपद में 58 सीटो का मतदान हो रहा है । वही हर जनपद में मतदान करने की तैयारी पूरी कर ली गई है
और सुबह 7 बजे से 58 सीटो पर मतदान प्रारंभ हो चुका है सुबह से ही भारी संख्या में मददाता अपने मताधिकार का इतेमाल कर के अपने अपने प्रत्यासियों को वोट कर रहे है । वही भरी संख्या में मतदाता सुबह से ही अपने अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे है और अपने मतों का प्रयोग कर रहे है ।

हरीश असवाल नोएडा
जिसमे मतदान को सुचारू रूप से कराने के लिए सभी जिलों में मतदान केंद्रों की व्यवस्था बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन ने भी अपनी टुकड़ियों को तैनात किया है जिसमे पैरामिलेट्री फोर्स , पुलिस जोनल मजिस्ट्रेट वा पीएससी की टुकड़ियां समिल की गई है जिससे मतदान सुचारू रूप से संपन्न कराया जा रहा है ।
जिला गौतम बुद्ध नगर

डीएम सुहास एल वाई वोटरों से अपील करते हुए । उन्होंने मतदाताओं से अपील की है । भरी संख्या में मतदाता अपने घरों से आए और अपने मतों का इस्तेमाल करे । और उसके साथ शांति व्यवस्था बनाए रक्खे*लखनऊ:-उत्तरप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में आज 11 जनपदों में

मतदान*पश्चिमी उत्तरप्रदेश के 11 जनपदों की 58 विधानसभा सीटों में सुबह 9 बजे तक कुल 7.93% मतदान हुआनिर्वाचन आयोग ने जारी किया अब तक होने वाले मतदान का प्रतिशतआगरा में सुबह 9 बजे तक 7.53% मतदान हुआ-अलीगढ़ में सुबह 9 बजे तक 8.26% मतदान हुआ-बागपत में सुबह 9 बजे तक 8.93% मतदान हुआ-बुलंदशहर में सुबह 9 बजे तक 7.51% मतदान हुआ-गौतमबुद्धनगर में सुबह 9 बजे तक 8.33% मतदान हुआ-गाजियाबाद में सुबह 9 बजे तक 7.37% मतदान हुआ-हापुड़ में सुबह 9 बजे तक 8.20% मतदान हुआ-मथुरा में सुबह 9 बजे तक 8.30% मतदान हुआ-मेरठ में सुबह 9 बजे तक 8.44% मतदान हुआ-मुजफ्फरनगर में सुबह 9 बजे तक 7.50% मतदान हुआ-शामली में सुबह 9 बजे तक 7.70% मतदान हुआ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!