पुलिस विभाग से अधिवर्षता की सेवा पूर्ण कर अनुचर श्री शान्ति स्वरुप के सेवानिवृति के अवसर पर पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में विदाई समारोह आयोजित किया गया, विदाई समारोह मे श्री पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सेवानिवृत शान्ति स्वरुप जी के सुखद, स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना करते हुये उन्हे शॉल, मेमेटो व उपहार भेंट किये गये तथा पुलिस विभाग को उनके द्वारा दी गयी सेवाओं की सराहना की गयी।
विदाई समारोह में सी0ओ0 उत्तरकाशी, श्री अनुज कुमार व साथी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा उनके स्वस्थ सेवानिवृत जीवन की कामना की गयी व उपहार भेंट कर बधाई दी गयी। शान्ति स्वरुप जी जनपद टिहरी गढवाल के मूल निवासी है, वर्ष 1990 से वह पुलिस विभाग को अपनी सेवायें दे रहे हैं, वर्तमान समय मे ये फायर स्टेशन लदाडी मे तैनात थे| स्वरुप सिंह जी बहुत सरल एवं सौम्य व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं। सीओ ने कहा कि सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारी को कसी भी वजह से बाद मे बार बार कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े इस बात का ध्यान रखा जाय कि उनकी पेंशन के पेपर समय पर पूरे हो जाये
विदाई समारोह के दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री अनुज कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री जनक सिंह पंवार, एफएसओ उत्तरकाशी श्री शिशुपाल सिंह नेगी, निरीक्षक श्री अजय सिंह, निरीक्षक श्री खजान सिंह चौहान, एसएचओ कोतवाली उत्तरकाशी राजीव रौथान सहित अन्य अधि0/कर्मचारी मौजूद रहे।