स्व० सौरभ भट्ट की 33वीं पुण्य जयंती के अवसर पर उनके परिजनों उनकी स्मृति में स्थापित सौरभ फाउंडेशन (व्हेयर चिल्ड्रन कम फर्स्ट) उत्तरकाशी के माध्यम से श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उजेली उत्तरकाशी में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे की फाऊंडेशन के द्वारा महाविद्यालय में स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, नशे मुक्त प्रदेश आदि विषयों पर निबंध,चित्रकला,भाषण , गीता पाठ अन्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई , जिसमे निम्न विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किए ।
साथ ही सौरभ फाउंडेशन द्वारा सभी छात्रों, अध्यापकों एवम अथितियों के साथ महाभोज( भंडारे) का आयोजन किया गया ।
प्रतियोगिताओ में प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों एवम प्रतिभागी सभी छात्रों को फाऊंडेशन के पदाधिकारियों एवम अथितियों के कर कमलों से प्रमाण पत्र एवम पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार डुंडा श्री प्रताप सिंह चौहान जी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपना आशीर्वाद एवम मार्गदर्शन प्रदान किया ।
कार्यक्रम में सौरभ फाउंडेशन सदस्य होम्योपैथी डॉक्टर डिंपल जोशी जी ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी।
सभी प्रतियोगिताओं के पश्चात सभी सदस्यों द्वारा महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामकृष्ण भट्ट( कोषाध्यक्ष संस्कृत महाविद्यालय) एवम कार्यक्रम प्रभारी के रूप में श्री द्वारिका प्रसाद नौटियाल जी ने अपनी भूमिका निभाई, विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर सौरभ फाउंडेशन के अध्यक्ष- आकाश भट्ट , सचिव – स्वाति भट्ट , कोषाध्यक्ष- शिवम बलूनी, वरिष्ठ सदस्य– दिनेश चंद्र उनियाल, विजयप्रकाश भट्ट, सतीश सेमवाल , हरीश चंद्र भट्ट , अभिनाश चौधरी, रजनीश उनियाल, शंभू प्रसाद भट्ट, कार्यकारणी सदस्य प्रीति बर्तवाल, डॉ० डिंपल सेमवाल, कु० अनुप्रिया नौटियाल,सदस्य श्रीमती निधि भट्ट , श्रीमती कलावती भट्ट ,अतुल भट्ट,आजाद डिमरी, श्रीशम बलूनी, मोहित,रोहित,अनुज ,शिवम, प्रियांशु, प्रफुल, कु मोनिका,प्रीति, आदि एवम महाविद्यालय के समस्त आचार्यवृंद उपास्थित रहे ।
भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम– आशुतोष नौटियाल,
द्वितीय — महेश बहुगुणा,
तृतीय– हैप्पी नौटियाल,
निबंध प्रतियोगिता में
प्रथम — अभिषेक सेमल्टी
द्वितीय — अजय मोहन नौटियाल
तृतीय — सक्षम भट्ट
चित्रकला प्रतियोगिता में
प्रथम — अंशुमान नौटियाल
द्वितीय — दिव्यांशु भट्ट
तृतीय — अमित नौटियाल
गीता पाठ प्रतियोगिता में
प्रथम — आदित्य नौटियाल
द्वितीय — राजीव खंडूड़ी
तृतीय — राहुल व्यास