देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने भी डोर टू डोर की कमान संभाल रखी है। बाजपुर में डोर टू डोर प्रचार प्रसार करने के बाद आज आप प्रभारी दिनेश मोहनिया चंपावत पहुंचे जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मदन महर के लिए बाजार की दुकानों में जाकर व्यापारियों से मुलाकात करते हुए उनसे बातचीत की और उन्हें आम आदमी पार्टी की गारंटी के बारे में बताया। उन्होंने डोर टू डोर दस्तक देकर लोगों को आम आदमी पार्टी के काम और आने वाली 14 फरवरी को आप को वोट देने की अपील की।
उन्होंने डोर टू डोर अभियान करते हुए कार्यकर्ताओं में भी जोश भरा। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर ही आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा हथियार है और इसी हथियार से आम आदमी पार्टी हर घर तक दस्तक दे रही है। उत्तराखंड को बने हुए 21 साल हो चुके हैं लेकिन 21 सालों में सपनों का उत्तराखंड नहीं बन पाया । लेकिन जब से आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की राजनीति में दस्तक दी है तब से यहां के लोगों को आप पार्टी से एक नई उम्मीद जगी है और हम यकीन दिलाते हैं कि आप की सरकार बनते ही जनता से किए सभी वादों को पूरा किया जाएगा । उन्होंने कहा कि अबकी बार आम आदमी पार्टी की सरकार जनता बनाना चाहती है जिसके लिए जनता खुद पार्टी से जुड़ ते हुए डोर टू डोर प्रचार में उनका साथ दे रही है। उन्होंने कहा कि अन्य विधानसभाओं में भी जाकर वो डोर टू डोर प्रचार करेंगे।