उत्तरकाशी जिले को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है । जनपद ने वित्तीय वर्ष 2021- 22 में माह जनवरी 2022 तक की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जनपद उत्तरकाशी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंन्तर्गत कुल 31 मदों में से 29 मदों में “ए” श्रेणी प्राप्त की है। जबकि 1 मद में “बी” श्रेणी एवं 1 मद में “सी” श्रेणी प्राप्त की है।