उत्तरकाशी : आदर्श इंटर कॉलेज मनेरी के जीर्ण शीर्ण भवन की मरम्मत के लिए विधायक से मांग

Share Now

आदर्श इंटर कॉलेज मनेरी के प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान २०२२ – २३ के स्वागत कार्यक्रम में गंगोत्री के नवनिर्वाचित विधायक श्री सुरेश चौहान  उपस्थित हुए । विद्यालय परिवार ने फूल मालाओं,शॉल,स्मृति चिन्ह,स्वागत गान तथा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के द्वारा विधायक  का  भव्य स्वागत किया।अभिनंदन पत्र ,मांग पत्र सहित विद्यालय के अनेक पुरातन छात्र जिन्होंने इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर देश के अनेक क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल कर परिवार के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया,उनके नामों का वाचन कर उन्हे याद किया। विद्यालय परिसर को अनेकों आपदाओं से हुए नुकसान को रोकने के लिए ठोस प्रयास किए जाने का विधायक  से अनुरोध किया गया।अनेक छात्रों जिन्होंने विद्यालय में प्रवेश लिया है । विधायक  द्वारा उन्हे पेन कॉपियां भेंट की गई।प्रधानाचार्य श्री कैलाशमणि गौड़ जी ने विधायक जी से अनुरोध किया कि विद्यालय में अनेक कक्ष समय के साथ जीर्ण शीर्ण स्थिति में है उन्हे सुदृढ़ किए जाने की आवश्यकता है।

अपने संबोधन में विधायक  ने भव्य स्वागत के लिए विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया।अपनी राजनीतिक यात्रा पर संक्षेप में उन्होंने कहा कि पहले जिला पंचायत चुनाव में १०वोटों से हारने पर भी उन्होंने समाज सेवा नहीं छोड़ी,पहाड़ की चुनौतियां भी पहाड़ जैसी ही है,उन्हे धैर्य पूर्वक हिम्मत से हल किया जा सकता है।अनेक उतार चढ़ावो के बाद वर्ष २०१६ में मैने विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल को अपनाकर उसका हिस्सा बना। डाक्टर  नित्यानंद जी जैसे विद्वान संत का भी मुझे आशीर्वाद मिला इसका मुझे गर्व है,उन्होंने गंगाघाटी को अपनी कर्मभूमि बनाया हम सब के लिए गर्व की बात है।विधायक जी ने बड़े भावुक होते कहा जिन अध्यापकों ने मुझे पढ़ाया वे बहुत गोरवान्वित होते है।मैं सभी जिम्मेदार लोगों से निवेदन कर रहा हूं कि अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करें।सरकारी महकमों को और दुरस्त होना पड़ेगा,लावरवाही बर्दास्त नही होगी,हम सब जानता के सेवक हैं इसका ध्यान रखना होगा।इस अवसर पर सीईओ प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह जी,श्रीमती हर्षा रावत,श्री ध्रुव सिंह भंडारी,ग्राम प्रधान मनेरी श्री प्रताप रावत,श्री रतन राणा जी,श्री भरत राणा जी,विजयपाल मखलोगा,श्री गजेन्द्र मखलोगा,श्री अरविंद नेगी,श्री ठाकुर सिंह भंडारी,श्री विनोद चौहान सहित अनेक अध्यापक ,अभिभावक ,छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!