प्रयाग राज : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मे हँगामा – सप्लाइ इंस्पेक्टर के खिलाफ गुस्सा

Share Now

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत गुरुवार  को निःशुल्क राशन एवं बैग वितरण कार्यक्रम महोत्सव के रूप में आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत जनपद के कुल 241745 लाभार्थियों के मध्य निःशुल्क राशन का वितरण किया गया जो कि वितरण की दृष्टि से प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है। अन्न महोत्सव कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित प्रत्येक उचित दर दुकान पर 100 लाभार्थियों को 05 कि0ग्रा0 प्रति व्यक्ति की दर से निःशुल्क राशन एवं बैग का वितरण किया गया। जनपद के चुने गए 32 उचित दर विक्रेताओं पर चुने हुए जन प्रतिनिधियों के  माध्यम से राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये बैग में, 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न, फोल्डर एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की ओर से एक पत्र (लिफाफा सहित) वितरित कराया गया।

उचित दर दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु टेलीविजन सेट स्थापित किये गये थे ।

कार्यक्रम चल ही रहा था कि इसी बीच कुछ लोग राशन कार्ड मे नाम सामिल  न होने कि शिकायत करते हुए पंडाल मे घुस आए और हंगाम हो गया |

जनपद प्रयागराज के मेजा तहसील के अंतर्गत  छतवा बरसैता सहित कई गावों के लोगों का राशन कार्ड से यूनिट कट गया है इससे उनको सरकारी ग़ल्ला नहीं मिल रहा है कई बार ऑनलाइन करवाने के बावजूद लिस्ट में नाम नहीं दर्ज हो पा रहा है | मेजा आपूर्ति इंस्पेक्टर का कहना है कि  फिलहाल साइट बंद है, जिसके कारण कंप्यूटर में नाम नहीं दर्ज हो पा रहा है |  भाजपा काशी क्षेत्र  मछुआरा प्रकोष्ठ के सदस्य  रामशंकर का कहना है कि  सप्लाई इंस्पेक्टर किसी कि शिकायत सुनने को तैयार  नहीं है | नाराज लोगो ने बताया कि वे कोरोना लौक डाउन के बाद वापस अपने घरो को लौटे है और कई बार चक्कर काटने के बाद भी उनका नाम राशन कार्ड मे नहीं जोड़ा गया है |

मौके पर मौजूद बीजेपी के  BDC सदस्य  राकेश तिवारी पहले यह बात मानने को तैयार ही नहीं थे | मीडिया की  मौजूदगी मे जब  खुद उन्होने सप्लाइ इंस्पेक्टर को फोन पर बात करनी चाहि तो सप्लाइ इंस्पेक्टर ने कार्ड नहीं बन सकता कहते हुए बड़ी लापरवाही के साथ फोन काट दिया |

फिर क्या था एक के बाद एक लोग कार्ड मे नाम दर्ज नहीं होने की शिकायत करने लगे |

वही विपक्ष ने भी इस मौके  को भुनाना सुरू कर दिया | समाजवादी पार्टी के वरिस्ट नेता लल्लन सिंह ने बताया कि सिर्फ चुनवी वर्ष को देखते हुए खुच खास लोगो को निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!