देश को जातियो मे बांटकर राजनीति करने वालों कि लिस्ट मे अब राज्य सभा सांसद पकोड़ी लाल का नाम भी दर्ज हो गया है | सार्वजनिक मंच ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सांसद द्वारा क्षत्रिय और ब्राह्मण समाज के लिए असभ्य भाषा का उपयोग किए जाने से नाराज सवर्ण आर्मी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर सांसद का पुतला दहन किया |
जाती वादी राजनीति की चटनी मे सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल चटनी में कूद पड़े हैं
सवर्णों के ऊपर मच से हो रहे गाली गलोच के सिलसिले में एक और कदम बढ़ाते हुए सांसद महोदय का विडियो वायरल हुआ तो प्रेस नोट के माध्यम से माफी पत्र भेज दिया साथ ही ये भी लिख दिया कि उनके बयान को लेकर जो विडियो वायरल हो रहा है उसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है | प्रयागराज जिले के कोराव तहसील में तहसील अध्यक्ष अनूप तिवारी के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन भेजकर अपनी नाराजी व्यक्त कि गयी
सांसद के भड़काऊ बयान की वजह से आजकल इतना बड़ा बवाल मचा हुआ है, सवर्ण आर्मी ने कहा कि पकौड़ी लाल अपनी सभी सीमाओं को पार कर चुके हैं| एक संवैधानिक पद पर रहते हुए उन्होने संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए संविधान का ही गला घोटने का काम किया |
ऐसा कृत्य करके सांसद पकोड़ी लाल इतिहास के पन्नो मे अपना नाम दर्ज करवा चुके है | तो क्या ये सब सिर्फ पोपुलरिटी बढ़ाने के लिए सवर्ण समाज के मान को ठेस पहुचाई जा रही है ?

सवर्ण आर्मी के अध्यक्ष श्रीमान सर्वेश पांडे के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिलों में इस घटना के खिलाफ पुतला दहन व एसडीएम डीएम को ज्ञापन दिया गया |
इसी के कड़ी में आज कोरांव तहसील में तहसील अध्यक्ष अनूप तिवारी जी के नेतृत्व में जिला महासचिव अश्विनी कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में एवं सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में कोरांव चौराहे पर दोपहर S.D.m को ज्ञापन देने के साथ भी सवर्ण समुदाय के खिलाफ बयान बाजी को लेकर सांसद का पुतला दहन किया गया |