जनपद रुद्रप्रयाग के चिरबटिया में तीन महिलाओं के मिट्टी में दबने की सूचना मिल रही है। जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि जखोली के चिरबटिया में तीन महिलाए बजरी लेने गई थी, बजरी खुदाई के दौरान टीला टूटने से तीन महिलाए दब गई, सूचना मिलते ही डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, तहसील प्रशासन की टीमे मौके पर पहुँची है ओर तेजी से मिट्टी हटाने की कार्यवाही चल रही है।
अभी अभी मिली जानकारी से पता चला है कि तीनो महिलाओ की मौत हो चुकी है. मृतकों की नाम 1 आशा देवी, 40साल 2 माला देवी, 52साल 3 सोना देवी, 48 साल बताए जा रहे है । तीनो महिलाए जखोली के लुठियाग गाँव की है।