उत्तरकाशी : माँ चंदोमती के दर्शन के बाद सजवाण ने पाया टकनौर का आशीर्वाद

Share Now

गंगोत्री क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण का भटवाड़ी प्रखंड के बिभिन्न गांवों में क्षेत्र भ्रमण व जनसम्पर्क आज दूसरे दिन भी जारी रहा। माँ चंदोमती के दर्शन कर उन्होंने इस क्षेत्र के गोरशाली, ढामक, भटवाड़ी गांव, मल्ला, लाटा, कुमाल्टी व सैंज में जनसम्पर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।

इस अवसर पर इस क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। इस दौरान पूर्व विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित कर कहा कि टकनौर क्षेत्र के लोगों ने हमेशा उन्हें भरपूर स्नेह और समर्थन दिया है। भटवाड़ी ब्लॉक उनका अपना ब्लॉक है, ओर इस क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में विधायक रहते प्रकृति ने मेरी कड़ी परीक्षा ली, भटवाड़ी सहित विधानसभा की तमाम आवासीय बस्तियां बाढ़ के आगोश में आ गए थे, किन्तु स्थानीय देवताओं की शक्ति ने मुझे वो संबल प्रदान किया, जिससे में अपनी यथाशक्ति से आप सबकी उम्मीदों पर खरा उतर पाया। उन्होंने भटवाड़ी गोरशाली, सैंज जखोल की सड़क से लेकर आठ दस गांवों का ऐसा सर्किल बनाया जिससे हर नागरिक की एक दूसरे गांव से आसान पहुंच बनी। उन्होंने भटवाड़ी मुख्यालय की बदहाली का जिक्र कर कहा कि आपदा के दौरान भटवाड़ी तहसील व ब्लॉक को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग उठने लगी किन्तु उन्होंने इस सीमांत क्षेत्र की भावनाओं को समझकर इसे यथावत रखने का आदेश कराया। सरकार में रहते हुए उन्होंने बहुद्देशीय भवन व ITI संस्थान भी स्वीकृत कराया किन्तु आज ये सब ठंडे बस्ते में चला गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सबके आशीर्वाद से आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वो हर संभव कोशिश के साथ उसे पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!