उत्तरप्रदेश : राजधानी लखनऊ मे बीच सड़क पर वर्धी धारी दारोगा को जमकर थप्पड़ पड़े विडियो वायरल हुआ तो शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी और उसके साथियो को गिरफ्तार कर लिया है |
अंकित तिवारी
सड़क पर सिर्फ खाकी का ही राज नहीं चलता बल्कि काले कोट की भी दबंगई फलती फूलती है | नियम कानून जेब मे – आखिर मामला तो कोर्ट मे ही आना है, और आरोप साबित करने के लिए एक वकील की ही जरूरत पड़ेगी ऐसे मे खाकी पर काला कोट को तो भारी पड़ना ही था |
भला हो सोसल मीडिया का जिसने घटना के विडियो को ऐसा वायरल किया कि न खाकी की चली न काले कोट की बल्कि चली तो आम जनता की – जिसके प्रति सभी जबाबदेय है |
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ मे पुलिस वाले की कार सामने से आ रही वकील साहब की कार से टकरा गई , फिर क्या था विवाद बढ़ा तो बीच सड़क पर ही दारोगा पर ताबड़तोड़ थप्पड़ पड़ गए | हालांकि, दारोगा की शिकायत पर पुलिस ने थप्पड़ मारने वाले आरोपी प्रियांक माथुर को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में प्रियांक के अलावा आशीष शुक्ला, प्रांजुल… और अन्य साथियो को हिरासत मे ले लिया गया है |