बड़ा होकर क्या बनेगा आपका लाडला? – जन्मपत्री से नहीं, ऐसे पता कीजिये – एक मुलाकात आईएस मयूर dixit से, डीएम- उत्तरकाशी

Share Now

पापा कहते है बड़ा नाम करेगा – बेटा हमारा ऐसा काम करेगा – एक ज़माने में ये गीत युवाओ कि जुबा पर खूब चलता था|

 दौर बदल गया –   पापा और बेटे के बीच का गैप भी नए रूप में सामने अ गया | पर पापा तभी अपने बच्चे के कैरियर के लिए चिंतित थे और आज जब बेटा भी पापा बन गया तब भी चिंता वही है |

इश्वर ने सभी को कुछ न कुछ टैलेंट देकर बनाया हुआ है पर क्या आपको मालूम है कि हम क्या है | क्या आपने प्रयास किया है कि आप कहा फिट होते है ?  क्या आप सही दिशा में जा रहे है ? ये कई सवाल है जो युवाओ को परेसान किये रहते है | चलिए आज आपको कुछ युवाओ के बीच लिए चलते है और उन्ही की  जुबानी सुनते है कि वे खुद को कितना समझ पाए है |

पूरी खबर के लिए विडियो लिंक पर क्लीक करे

आपने देखा कि कैरियर को लेकर माता पिता और बच्चे में जंग अभी भी जारी है – क्या माता पिता अपने बच्चे को समझ पाए है ? क्या इसमें कुछ किया जा सकता है ? चलिए आज इसी सवाल के जबाब के लिए आपको लिए चलते है डीएम उत्तरकाशी आईएस मयूर dixit के पास जिन्होंने आईएएस  परिक्ष पास करने से पहले कई अन्य डिग्रीया भी  हासिल की है और आज भी कुछ न कुछ पढने में ही  लगे ही रहते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!