श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को खाने पीने के समान में कोई मिलावट न हो इसके लिए सुरक्षा विभाग निरंतर चैकिंग अभियान चला कर हुए मिलावट करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कर रहा है
निरीक्षण के दौरान चोपता बाजार में टीम द्वारा सभी कारोबारियों को खाद्य सामग्री के रख रखाव, भोजन निर्माण संबंधी खाद्य सुरक्षा मानकों की जानकारी दी गई। expire date वाली सामग्री पाए जाने पर एक कारोबारी को नोटिस जारी किया वही 40 कोल्ड ड्रिंक की बोतलें नष्ट की गई । साथ ही भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सख्त निर्देश दिए । इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक की पैकेजिंग को बेचने से पूर्व उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
चोतपा से ऊखीमठ तक कुल 28 दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एकत्र नमूने जांच हेतु राजकीय विश्लेषणशाला को भेज दिए गए तथा जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। और चैकिंग की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।