समाजसेवी के जागरूकता से हो रहा मज़बूत सड़क का निर्माण
अंकित तिवारी – मेजा / प्रयागराज
उत्तरप्रदेश : प्रयागराज जिले के मेजा तहसील में भइया (गाँव ) में नहर विभाग द्वारा बनायी जा रही माइनर की पक्की सड़क में हो रहे घटिया गुणवत्ता के निर्माण को स्थानीय लोगो की जागरूकता से समय रहते ठीक करा लिया गया है| शिवम् मिश्र इससे पहले भी अपनी जागरूकता से समाज के हित में कई बार ऐसे कदम उठा चुके है | जिसको लेकर सरकारी विभागों के अधिकारियो में अब खौफ होने लगा है |
भारत सरकार का अथवा प्रदेश सरकार से विकास कार्यो के लिए जारी हुआ धन धरातल पर ठीक से उपयोग होता है अथवा नहीं इसके लिए भले ही सरकारी विभागों में अधिकारियो कि फ़ौज तैयार रहती है किन्तु फिर भी घपले और गोलमाल थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में जनता जागरूक होकर अपने इलाके में हो रहे विकास कार्य की निगरानी करने लगे तो निर्माण कार्य तो गुणवत्ता के साथ होगा ही सरकारी बजट का भी सदपयोग हों सकेगा , ऐसे ही एक मामले में शिवम् मिश्रा , प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय जनकल्याण सेना ने भइया (गाँव ) में नहर विभाग द्वारा बनायी जा रही माइनर की पक्की सड़क का औचक निरीक्षण किया
सड़क निर्माण की लापरवाहियों के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए अधिकारियों तक जानकारी पहुँचाई और घटिया सड़क निर्माण को तत्काल रुकवाया|
अधिकारियों द्वारा मौके पर आकार आश्वासन दिया गया कि जल्द ही सड़क निर्माण की जाँच करके कार्य को पुनः शुरू किया जाएगा, समाजसेवी कि इस जागरूकता सरकारी राशि का दुरुपयोग होने से बच गयी |