क्या उत्तराखंड चार धाम यात्रा मार्ग का जाम अब लोगों के लिए जी का जंजाल बन रहा है? क्या उत्तराखंड में रेलवे निर्माण में लगी कंपनी एलएनटी से लोग परेशान हो गए हैं ? सड़क पर हादसे के बाद जो हालात आप देख पा रहे हैं उसमें लोगों की भीड़ का आक्रोश देख कर लग रहा है कि भीड़ हटने का नाम ही नहीं ले रही है ।
दरअसल ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर एलएनटी कंपनी की हेल्पर कंपनी एस ग्लोबल एक्सप्रेस एजेंसी के एक ट्रौले की चपेट मे आकार एक स्कूटी सवार की मौत के बाद सड़क पर हँगामा हो गया । मौके पर मौजूद लोगो ने ट्राफिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए व्यस्त सड़क पर ट्रौले को निकालने की अनुमति के लिए प्रशासन को जमकर कोसा
https://youtube.com/live/vnXwacaPd8g
स्थानीय लोग हैरान हैं परेशान हैं इस बात को लेकर के स्थानीय लोगों के ट्रकों को दिन में इस सड़क से निकालने नहीं दिया जाता है जबकि इतने बड़े ट्राले को भीड़भाड़ वाले स्थान पर चलने दिया जा रहा है। कई घंटों की मशक्कत के बाद भीड़ वहां से हटी देवप्रयाग पुलिस ने हादसे में मृत 55 साल के गोविंद सिंह चौहान को क्रेन की मदद से बाहर निकाला इंका शव सीमेंट के गर्तर के नीचे दबा हुआ था।
टिहरी जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को सड़क हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है,स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए रेलवे की कार्यदायी कंपनी एलएंडटी को दोषी ठहराया है। लोगों ने सड़क पर हंगामा भी किया,सड़क हादसे की वजह से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर करीब चार घंटे जाम रहा।
बताया जा रहा है कि एलएंडटी की हेल्पर कंपनी जेएस ग्लोबल एक्सप्रेस एजेंसी के ट्रक जिसमें सीमेंट भरा हुआ था , सेगमेंट की बेल्ट खुलने के कारण बीच हाईवे पर पलट गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे स्कूटी सवार ट्रक चपेट में आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी,गोविंद सिंह चौहान भलेगांव बागवान के रहने वाले थे।तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा सका । शव सीमेंट के गार्टर के नीचे दबा था। वही देवप्रयाग पुलिस ने जनता को शांत करा कर चालक निजाम पुत्र सद्दीक निवासी अजमेर,राजस्थान को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।