उत्तरकाशी : यात्रा से दो दिन पहले एसपी ट्रांसफर – तीन दिन डीजेपी उत्तरकाशी मे डालेंगे डेरा

Share Now

उत्तराखंड के   पुलिस महानिदेशक, अशोक कुमार,  चारधाम यात्रा को देखते हुए रविवार  01.05.2022 से जनपद उत्तरकाशी के 03 दिवसीय भ्रमण पर  है।इसी कड़ी मे रविवार 01 मई 2022 की सांय 06:00 बजे पुलिस लाइन ज्ञानसू, उत्तरकाशी में DGP द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया है । 

उत्तराखंड की चार धाम यात्रा मे इस बार उम्मीद से अधिक श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है एक तरफ उत्तराखंड सरकार यात्रा के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए संबन्धित  जिलो के डीएम से अपना अलग भीड़ कंट्रोल प्लान मांग रही है वही यात्रा से एन वक्त पहले उत्तरकाशी के डीएम और एसपी का ट्रांसफर का आदेश दे रही है । गौर तलब है कि चार धाम यात्रा के दो धाम अकेले उत्तरकाशी जिले मे पड़ते है ऐसे मे नए आए अधिकारी कब तक जिले की  भौगोलिक स्थिति समझेंगे और कब तक चार धाम यात्रा पर भीड़ प्रांबंधन का प्लान तैयार करेंगे यह देखना दिलचस्प होगा ।

चार धाम यात्रा की महता को देखते हुए खुद प्रदेश के पुलिस मुखिया डीजीपी अशोक कुमार तीन दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी आ रहे है और उनके आने से एक दिन पहले जिले के पुलिस कप्तान ट्रांसफर हो कर जा चुके है । डीजेपी तीन दिन उत्तरकाशी जिले मे रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!