दो साल से किसान सम्मान निधि का इंतजार – बिना कारण चक्कर कटवा रहा विभाग

Share Now

पीएम मोदी की महत्वकाक्षी की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को विभाग के कर्मचारी ही  पलीता लगाने मे जुटे है | आंकड़ो पर नजर दौड़ाए तो हजारो की  तादाद मे अपात्र लोगो को योजना का लाभ दिया गया जबकि पात्र गरीब किसानो को कृषि विभाग के अधिकारी बिना कारण बताए ऑफिस के चक्कर कटवा रहे है | उत्तरप्रदेश प्रयाग राज जिले के उरुवा ब्लॉक मे सैकड़ो किसानो के खाते मे अभी तक इस योजना से एक भी किस्त नहीं आ सकी है |

अंकित तिवारी प्रयागराज

एक तरफ केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का फर्जी ढंग से लाभ ले रहे हजारो लोग पकड़े जा चुके है वही जरूरतमंदों को इसका लाभ ही नहीं मिल पा रहा है | इसे जानकारी का अभाव कहे या सजगता की कमी, आधार कार्ड बैंक से जुड़ा नहीं होने या अन्य किसी कमी से पात्र किसानो को दो वर्षो से कृषि विभाग के अधिकारी चक्कर कटवा रहे है | दरअसल देश मे हजारो की तादाद मे फर्जी ढंग  से योजना का लाभ ले रहे आयकरदाता, मृतक व्यक्ति  और गलत खातो मे धनराशि भेजे जाने के मामले सामने आने के बाद विभग की सख्ती से जहा फर्जीवाड़े मे तो कमी आई है वही जरूरतमन्द और पात्र गरीब किसानो के बेवजह चक्कर काटना पड़ रहा है | किसानो की माने तो उन्हे गोल मोल जबाब देकर लौटा दिया जाता है जिसके कारण उन्हे पता ही नहीं चलता है की उनके मामले मे कमी आखिर कहा है |

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले के उरुवा ब्लाक मे इसी तरह के मामले सामने आने पर मेरु रेबार की टीम ने क्र्सिशी विभाग के संबन्धित पटल पर जानकारी ली |

 उत्तरप्रदेश – जनपद प्रयागराज के उरुवा ब्लाक के अंतर्गत तदरिया गांव के शेषमणि मानती चौधरी 50 वर्ष ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि 1 साल से नहीं आ रहा है |  उन्होंने बताया कि अधिकारी बताते नहीं हैं गलती कहां है, गलती क्या हुई है , हम 1 साल से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं |

इसी तरह एक और मामला डोरवा गांव के रहने वाले राकेश पटेल 45 वर्ष ने बताया कि हमने पीएम किसान सम्मान निधि में  22फरवरी 2019 को रजिस्ट्रेशन कराया था,  अभी तक एक भी किस्त खाते मे नहीं आई है, अधिकारी लोग गोल मटोल  बातें करते हैं और पिछले 2 साल से हम अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं

दोनों मामलों में जब मेरु रेबार की टीम ने  मेजा रोड कृषि इकाई के संबन्धित पटल पर श्री  प्रदीप से बात की तो उन्होंने बताया कि आधार फिडिंग और अकाउंट दूसरे जगह का होने के कारण इन दोनों लोगों का किसान सम्मान निधि का पैसा खाते  नहीं आ रहा है, और  इनकी समस्या का समाधान होने में अभी 6 महीने का और समय लग जाएगा | उन्होने स्वीकार किया कि ब्लॉक में ऐसे ही सैकड़ों लोग हैं, जिनका पैसा खाते में नहीं आ रहा है |
मीडिया कि टीम कि मौजूदगी मे पात्र किसानो को बताया कि फ़ाइल मे कमी कहा पर है केएम से कम अब वे इस कमी को दूर करने कि दिशा मे प्रयास तो कर सकेंगे | विभाग किसानो को समय पर निधि रुके होने का कारण बता दे तो किसानो को बेवजह चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!