हिमांचल – सीएम नहीं तो बड़ा मंत्रालय मिलेगा वीरभद्र परिवार को ?

Share Now

हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बने हुए हफ्ता होने को आया है मगर मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कोई भी सुगबुगाहट नजर नहीं आ रही है।  फिलहाल कांग्रेस हनीमून पीरियड के दौरान दिल्ली होते हुए भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी का साथ देने के लिए पहुंचे हुए हैं , और अब सभी विधायक भारत जोड़ो यात्रा से सीधे हिमाचल का रुख करेंगे जबकि  सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली में ही मंत्रियों के नाम को फाइनल कर आगे की रणनीति बनाएंगे।  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि शीतकालीन सत्र के बाद ही मंत्रिमंडल का गठन होगा , लेकिन उससे पहले नामों पर मुहर लगाना जरूरी है । यह तो रही भविष्य के बाद अब जिला बार यह जानते हैं कि कौन कहां से मंत्री की रेस में कितना आगे है सबसे पहले राजधानी शिमला से शुरू करते हैं शिमला और कांगड़ा दो ऐसे जिले हैं जहां से कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला है शिमला से 8 सीटों में से 7 में कांग्रेस ने अपना झंडा लहराया है वही कांगड़ा की बात करें तो यहां 10 सीटें कांग्रेस की झोली में गई है,  ऐसे बात करें यहां से दो मंत्री पद तय  है,  लेकिन यहां पर मंत्री पद के कई चाहने वाले हैं सबसे पहले हौली लौज की बात करें यहां एक मंत्री पद का जाना लगभग तय है और इस तरह की सूचना मिल रही है इसके कई कारण हैं एक तो हौली लौज  को शांत करना और दूसरा लोगों के वीरभद्र से जुड़े हुए सेंटीमेंट्स मुख्यमंत्री सुकखू भी कई बार विक्रमादित्य सिंह के नाम पर लगा चुके हैं,  लेकिन मामला अड़ रहा है , मंत्रालय को लेकर।  विक्रमादित्य इस समय पर जरूर बड़े मंत्रालय की मांग कर रहे होंगे और काँग्रेस हाईकमान का भी उन्हे अच्छा खासा आशीर्वाद मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।  खबरों के बाजार में यह बात है कि राहुल गांधी है कह चुके हैं कि विक्रमादित्य सिंह जो भी मंत्रालय चाहते हैं उन्हें वह दिया जाए तो ऐसे में अब सिर्फ एक ही मंत्री पद शिमला की झोली में बसता है और इसमें रोहित ठाकुर रेस में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!