ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस इन दिनों एक्टिव मोड़ पर नजर आ रही है खासकर अफीम और भांग को लेकर पुलिस ने सख्त अभियान छेड़ रखा है यही वजह है कि आरोपी अपनी आधी अधूरी फसल को लेकर यहाँ वह भागते नजर आ रहे है
ऐसे ही एक मामले मे एसएसपी देहारादून ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एक मामले कि जानकारी उत्तरकाशी पुलिस को दी है
इसी कड़ी में co-operation प्रशांत कुमार के नेतृत्व में मोरी पुलिस और एसओजी की टीम ने गोपनीय जानकारी के बाद बीते रोज त्यूनी रोड,वाल्टी तप्पड़ सान्द्रा के पास से प्रह्लाद सिंह रावत नाम के एक व्यक्ति से 506 ग्राम अवैध अफीम बरामद की । अफीम की कीमत करीब ₹200000 बताई जा रही है
आरोपी के विरुद्ध थाना मोरी में एनडीपीएस एक्ट 08 / 17 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है
[उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी इलाके में सारी गांव के ऊपर झाड़ियों में करीब 6- 7 किलोमीटर पैदल जाकर छापेमारी की गई जहां करीब 32 नाली भूभाग पर पैदा की गई अफीम और लगभग जबकि 63 नाली पर भांग की प्रतिबंधित खेती नष्ट की गई अफीम और भांग की खेती को टार – बाड़ से सुरक्षित किया गया था
अफीम के पौधे पर फूल आ गए थे और इससे अफीम निकालने की तैयारी थी फसल की पैदावार करने वालों की जानकारी राजस्व विभाग से की जा रही है । ग्राम प्रहरियों को पद से हटा दिया गया है और ग्राम प्रधानों को इस संबंध में कड़ी चेतावनी दी गई है